लखनऊ : खून से लथपथ मिली युवती की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या से जुड़ रहे तार…जानें क्या है मामला
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के भागीरथी अपार्टमेंट में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब खून से लथपथ एक युवती की लाश पुलिस ने बरामद की। मृतका के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई। बता दें कि मृतका के सिर के पीछे हिस्से में गहरी चोट में निशान मिलें हैं। वहीं पैरों …
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के भागीरथी अपार्टमेंट में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब खून से लथपथ एक युवती की लाश पुलिस ने बरामद की। मृतका के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई। बता दें कि मृतका के सिर के पीछे हिस्से में गहरी चोट में निशान मिलें हैं।
वहीं पैरों की हड्डियां कई जगहो से टूटी हुई है और उसके कपड़े भी कई जगहों से फटे मिले। यह यब देख कर पुलिस की हैरत में पड़ गई। हालांकि, प्रथम दृष्टया के अनुसार दुष्कर्म के बाद हत्या की आंशका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्थानीय मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
इस सम्बन्ध में एडीसीपी दक्षिण राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, सोमवार को भागीरथी अपार्टमेंट के रहने वालों पुलिस कंट्रोल रूम पर एक युवती का शव मिलने की सूचना दी थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की लेकिन भी युवती के बारे में जानकारी नहीं दे सका।
पुलिसकर्मी जब वहां पहुंचे तो उन्हें 25 वर्षीय युवती की लाश खून से सनी हुई बरामद हुई। जबकि अपार्टमेंट के 14वें तले पर उसकी चप्पलें भी पाई गई। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले इस दौरान युवती अकेले मोबाइल पर किसी से बातें करती हुई अपार्टमेंट की 14वीं मजिल की तरफ बढ़ती दिखाई पड़ी। बता दें कि मृतका के पास मिले बैग में एक आधार्ड मिला है।
जिससे उसकी शिनाख्त तालकटोरा क्षेत्र के पते की हुई। कार्ड में दर्ज पते पर पुलिस ने संपर्क करने की कोशिश कर रही है। तो वहीं मृतका के मोबाइल को सर्विलांस डिपार्टमेंट में भेजा गया है। मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है। अपार्टमेंट के मुख्यगेट पर तैनात निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की जा रही हैं।
आशंका जताई गई कि युवती अपार्टमेंट में किससे मिलने आई थी, लेकिन उसी शख्स ने युवती को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आत्महत्या का अंदेशा जता रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़ें- अयोध्या: गन्ने के खेत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका