बरेली: कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर एडीजी हुए सख्त, पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

बरेली: कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर एडीजी हुए सख्त, पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। हाथरस में कांवड़ियों के साथ हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने वहां के एसपी को हटा दिया। साथ ही उन्होंने घटना को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की है। कांवड़ियों की सुरक्षा में चूक होने पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने को लेकर निर्देश दिया है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की …

बरेली, अमृत विचार। हाथरस में कांवड़ियों के साथ हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने वहां के एसपी को हटा दिया। साथ ही उन्होंने घटना को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की है। कांवड़ियों की सुरक्षा में चूक होने पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने को लेकर निर्देश दिया है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया है।

हाथरस जैसी घटना की कहीं पुनरावृति न हो इसके लिए एडीजी राजकुमार ने जोन भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कांवडियों के रूट पर यातायात व्यवस्था का खास ख्याल रखा जाए। खासकर हाईवे पर पुलिस कांवडियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। कांवडियों को रास्ते में किसी भी तरह की दिक्कत होने पाए। एडीजी ने अधिकारियाों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी पुलिस कर्मी कांवडियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतता है। तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें- बरेली: अवर अभियंता संवर्ग के विरुद्ध किए गए प्रतिगामी आदेशों को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग