हल्द्वानी: डेढ़ माह बाद लिखी पुलिस कर्मी के साथ हुई चोरी की रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। उप कारागार में तैनात सिपाही के लाखों के रोडवेज की बस में चोरी हो गए और डेढ़ माह बाद पुलिस ने अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। माना जा रहा है कि चोरों की शिनाख्त हो चुकी है और जल्द ही चोर माल समेत गिरफ्तार होंगे। उप कारागार हल्द्वानी में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उप कारागार में तैनात सिपाही के लाखों के रोडवेज की बस में चोरी हो गए और डेढ़ माह बाद पुलिस ने अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। माना जा रहा है कि चोरों की शिनाख्त हो चुकी है और जल्द ही चोर माल समेत गिरफ्तार होंगे।
उप कारागार हल्द्वानी में तैनात सिपाही सोबन सिंह ने बताया कि पिछले माह छह जून को वह परिवार के साथ रामनगर के लिए निकले थे। रामनगर जाने के लिए वह परिवार समेत बस अड्डे से बस में सवार हुए थे।
बस में चढ़ते वक्त कुछ और युवक बस में सवार हुए, जो कुछ ही दूरी पर बस से उतर गए। इन युवकों ने सिपाही का बैग पार कर दिया था, जिसमें लाखों के जेवर और 18 हजार रुपए की नगदी थी।
इस मामले में सिपाही ने घटना के रोज ही कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी थी, लेकिन केस अब दर्ज हुआ। सिपाही सोबन सिंह ने पुलिस को बस में लगे सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं, जिसमें आरोपी साफ नजर आ रहे हैं।