Kanwar Yatra 2022: सीतापुर में पुष्प की जगह कांवड़ियों पर लाठी की वर्षा, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें मामला

सीतापुर। नगर क्षेत्र में पुष्प वर्षा के स्थान पर कांवड़ियों पर लाठियां बरसाई गईं, ऐसे में उच्चाधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया। कुल प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक से जवाब मांगा है। मामला श्यामनाथ मंदिर से जुड़ा हुआ है। कांवड़ियों का जत्था रविवार देर रात नैमिषारण्य से जल लेकर गोला गोकर्णनाथ (छोटी …
सीतापुर। नगर क्षेत्र में पुष्प वर्षा के स्थान पर कांवड़ियों पर लाठियां बरसाई गईं, ऐसे में उच्चाधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया। कुल प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक से जवाब मांगा है। मामला श्यामनाथ मंदिर से जुड़ा हुआ है। कांवड़ियों का जत्था रविवार देर रात नैमिषारण्य से जल लेकर गोला गोकर्णनाथ (छोटी काशी) जाने के लिए रवाना हुआ। बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने सोमवार तड़के नवीन चौक से होकर शहर सीमा में प्रवेश किया।
बताते हैं कि उस समय इनकी संख्या काफी थी, इसी के बाद एक एक कर कांवड़िये श्यामनाथ मंदिर के बाहर जमा होने लगे। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर धक्का मुक्की शुरू हो गई। जानकारों की मानें तो क्षेत्राधिकारी नगर पीयूष सिंह इसी धक्कामुक्की का शिकार हो गए। इसी के बाद पुलिस के तेवर बदल गए और फिर लाठियां चटकनें लगीं। ऐसे में कांवड़ियों के बीच भगदड़ मच गई। काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
इसी के बाद बैरिकेडिंग लगाकर कांवड़ियों की यात्रा को आगे बढ़ाया गया। तड़के हुई घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी को जांच के आदेश दे दिये हैं। एएसपी डॉ. राजीव दीक्षित का कहना है कि फिलहाल धक्कामुक्की किये जाने की बात बताई गई है। मामले में जांच की जा रही है, स्थितियां स्पष्ट होने के बाद कुल बिन्दुओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाएग।
यह भी पढ़ें:-बरेली: मुस्लिम समुदाय ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल, कांवड़ियों के लिए दान की जमीन, देखें Video