Chess Robot Video : टूर्नामेंट में चेस खेल रहे रोबोट ने तोड़ दी सात साल के बच्चे की उंगली, लोग बोले- कंप्यूटर से जीतना नामुमकिन

Chess Robot Video : टूर्नामेंट में चेस खेल रहे रोबोट ने तोड़ दी सात साल के बच्चे की उंगली, लोग बोले- कंप्यूटर से जीतना नामुमकिन

मॉस्को। रूस में एक चेस टूर्नामेंट के दौरान रोबोट ने सात साल के बच्चे की उंगली तोड़ दी। बच्चे  का नाम क्रिस्टोफर है। जब बच्चा अपनी चाल चल रहा था, उसी वक्त रोबोट एक्टिव हो गया और उसने इस दौरान बच्चे की उंगली ही तोड़ दी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा …

मॉस्को। रूस में एक चेस टूर्नामेंट के दौरान रोबोट ने सात साल के बच्चे की उंगली तोड़ दी। बच्चे  का नाम क्रिस्टोफर है। जब बच्चा अपनी चाल चल रहा था, उसी वक्त रोबोट एक्टिव हो गया और उसने इस दौरान बच्चे की उंगली ही तोड़ दी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जुलाई को मॉस्को में जारी मॉस्को चेस ओपन के दौरान जब टूर्नामेंट के मैच चल रहे थे, उस दौरान ये वाक्या हुआ।

 

‘रोबोट किराये पर लिया गया था’
वहीं मॉस्को चेस फेडेरेशन के प्रेसिडेंट सर्गेई लाजरेव ने बताया, ‘रोबोट ने बच्चे की उंगली तोड़ दी। यह वाकई में बहुत बुरा है।’ जो रोबोट गेम के दौरान इस्तेमाल किया गया, वह किराये पर लिया गया था इसमें हमारी कोई गलती नहीं है और यह एक मशीन द्वारा हुई घटना है।

‘कंप्यूटर से जीतने की कोशिश न करना चाहिए’
सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो में रोबोट और बच्चे के बीच शतरंज के मुकाबले को देखा जा सकता है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘कभी भी कंप्यूटर से जीतने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।’

ये भी पढ़ें : ‘मेरी कहानी, मेरी जिंदगी…’, अब पर्दे पर दिखेगी शोएब अख्‍तर की बायोपिक ‘रावलपिंडी एक्‍सप्रेस’, खुलेंगे कई राज