लखनऊ : 9mm की पिस्टल बनीं पहेली, रईस गिरोह की इंट्री से फैला रहस्य 

लखनऊ : 9mm की पिस्टल बनीं पहेली, रईस गिरोह की इंट्री से फैला रहस्य 

लखनऊ । बिहार के हिस्ट्रीशीटर व रेलवे ठेकेदार गोरख ठाकुर उर्फ वीरेंद्र ठाकुर की हत्या मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए शॉर्प शूटर्स के द्वारा ही कराई गई थी। बताया जा रहा है कि बेशक शूटर्स ने पुलिसकर्मी का लिबास धारण किया था लेकिन हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई 9 एमएम की पिस्टल सरकारी थी। …

लखनऊ । बिहार के हिस्ट्रीशीटर व रेलवे ठेकेदार गोरख ठाकुर उर्फ वीरेंद्र ठाकुर की हत्या मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए शॉर्प शूटर्स के द्वारा ही कराई गई थी। बताया जा रहा है कि बेशक शूटर्स ने पुलिसकर्मी का लिबास धारण किया था लेकिन हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई 9 एमएम की पिस्टल सरकारी थी। हालांकि, क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम इस बात का पता लगा रही है कि शूटर्स को पिस्टर कहां और कैसे मिली। बता दें कि गोरख ठाकुर हत्याकांड में शामिल शूटर कासिफ उर्फ राहत, रजी अहमद खान उर्फ मुन्ना और फैसल खान को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। उस पुलिस ने इनके पास अवैध असलहा बरामद हुआ था।

बता दें कि रेलवे ठेकेदार की हत्या करने आए शूटर बिहार पुलिस की पोशाक में थे। इंवेस्टिगेशन के दौरान शूटर्स ने बताया कि कद काठी के हिसाब से हत्याकांड को अंजाम देने के लिए किरदार तय था। अधेड़ शूटर्स रजी अहमद ने अपने तन पर दरोगा का लिबास धारण किया था। जबकि कासिफ और फैसल कांस्टेबल की वर्दी में थे। वहीं मुख्य आरोपी फिरदौर सफेद पैंट शर्ट में आईपीएस की वेशभूषा में आया था।

बता दें कि कासिफ के पास 9 एमएम की सरकारी पिस्टल थी। घर में दाखिल होते ही रेलवे ठेकेदार को सबसे पहले कासिफ ने गोली मारी थी। जिसके बाद फिरदौस ने तीन गोलियां रेलवे ठेकेदार के सीने पर दाग दी थीं। बता दें कि शूटर्स के पास से जो सरकारी पिस्टल बरामद हुई है। वह काफी पुरानी बताई जा रही है। मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों शूटर्स और फिरदौस बिहार के नये रईस गैंग के सदस्य हैं। सूत्रों की मानें तो साल 2003 में रईस खान ने सिवान कोतवाली इंचार्ज बीके यादव की हत्या करवाई थी।

बता दें कि रईस खान का नाम आते ही गोरख ठाकुर हत्याकांड अब पुलिस के पेंचिदा बन चुका है। इस हत्याकांड में तत्कालीन सिवान थाना प्रभारी बीके सिंह की पिस्टल का इस्तेमाल करना सही पाया गया तो रईस खान की भी गिरफ्तारी राजधानी पुलिस करेगी। थाना प्रभारी की हत्या में रईस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि, शूटर्स इस बात को स्वीकार कर चुके है कि वो रईस खान के इशारे पर अपराधिक वारदात को अंजाम देते थे। शूटर्स के पकड़े जाने के बाद राजधानी पुलिस ने फिरदौस की तलाश तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: शहाबुद्दीन गैंग के तीन शूटर्स पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बरामद हुई यह चीजें