OMG! 31 साल की उम्र में यह शख्स बन चुका है 48 बच्चों का पिता

OMG! 31 साल की उम्र में यह शख्स बन चुका है 48 बच्चों का पिता

वाशिंगटन। आपने सीरियल किलर, सीरियल किसर और लगातार कुछ ऐसा काम करने वालों के बारे में कई बार सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने सीरियल स्पर्म डोनर के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले केल गॉर्डी एक ऐसे ही शख्स हैं, जिसे …

वाशिंगटन। आपने सीरियल किलर, सीरियल किसर और लगातार कुछ ऐसा काम करने वालों के बारे में कई बार सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने सीरियल स्पर्म डोनर के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले केल गॉर्डी एक ऐसे ही शख्स हैं, जिसे लोग सीरियल स्पर्म डोनर के नाम से जानते है। केल गॉर्डी खुद महज 31 साल के है और अब तक 47 बच्चों के पिता बन चुके हैं। जल्द ही उनकी 10 और संतानें इस दुनिया में आने वाली हैं। हाल ही में उसके डोनेट किए गए स्पर्म से पहली बार ब्रिटेन में किसी बच्चे का जन्म हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक उनके स्पर्म डोनेशन की वजह से उनकी डेटिंग लाइफ पर बुरा असर पड़ा है और उनका कोई लंबा रिलेशनशिप नहीं रह पाया। केल के मुताबिक महिलाएं उनसे स्पर्म डोनेशन की बात करने के लिए इंस्टाग्राम पर मैसेज करती हैं। उनके स्पर्म डोनेशन के बाद कई प्रेगनेंसीज़ सफल रहीं तो महिलाओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर मैसेज करना शुरू किया। केल का दावा है कि करीब 1000 महिलाओं ने उनसे स्पर्म मांगा और पैदा हुए बच्चों की तस्वीरें भी उन्हें भेजती रहती हैं। उन्हें जो महिलाएं मैसेज करती हैं, उनमें से कई बेहद अमीर होती हैं, ऐसे में उन्हें लगता था कि वो स्पर्म बैंक भी जा सकती थीं। कुछ महिलाओं ने उन्हें देखने के लिए डेट किया लेकिन अब उनमें से ज्यादातर उनके साथ रहना पसंद नहीं करतीं। उनके कई रिलेशनशिप रहे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए।

केल फिलहाल स्वस्थ बने रहकर स्पर्म डोनर बने रहना चाहते हैं। ऐसे में वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं और किसी भी नशे से दूर रहते हैं। वे इंस्टाग्राम पर उन महिलाओं को संपर्क करने के लिए कहते हैं, जिन्हें उनकी सर्विस की ज़रूरत हो। केल को इस बात की भी उम्मीद है कि किसी न किसी दिन उनका घर बसेगा ज़रूर। वे मानते हैं कि कोई उदार और खास महिला ही उन्हें स्वीकार कर पाएगा। वे अपनी पार्टनर से इसके बारे में कुछ भी छिपाना नहीं चाहते हैं।

2014 में पहली बार किया स्‍पर्म डोनेट
केल बताते हैं कि उन्होंने इस काम की शुरुआत साल 2014 से की। पहली बार उन्होंने कैलिफोर्निया (अमेरिका) में रहने वाले एक लेस्बियन कपल को अपना स्‍पर्म दिया था। उन्‍होंने कहा कि डेटिंग और रिलेशनशिप में वह धोखा खा चुके हैं, इसलिए उन्होंने स्‍पर्म डोनेट करना शुरू किया। जिन महिलाओं को केल ने अपना स्‍पर्म दिया है उनका एक वॉट्सएप ग्रुप बना रखा है. इस ग्रुप में करीब 40 महिलाएं हैं।