IND vs WI : कप्तान शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी-अजहरुद्दीन-गावस्कर को पीछे छोड़ा

IND vs WI : कप्तान शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी-अजहरुद्दीन-गावस्कर को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। धवन ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस वनडे मुकाबले में फिफ्टी जड़ने के साथ …

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। धवन ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस वनडे मुकाबले में फिफ्टी जड़ने के साथ ही लीजेंड सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, धवन अब वनडे फॉर्मेट में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन गए हैं।

शिखर धवन ने अपना यह अर्धशतक 36 साल और 229 दिन की उम्र में लगाया। धवन से पहले यह रिकॉर्ड अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने 36 साल और 120 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई थी। अजहरुद्दीन ने यह रिकॉर्ड 1999 में बनाया था. जबकि इस मामले में सुनील गावस्कर तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 35 साल और 225 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई थी। गावस्कर ने यह रिकॉर्ड 1985 में बनाया था।

वनडे फॉर्मेट में फिफ्टी लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान

  • 36 साल 229 दिन – शिखर धवन* (2022 में)
  • 36 साल 120 दिन – मोहम्मद अजहरुद्दीन (1999 में)
  • 35 साल 225 दिन – सुनील गावस्कर (1985 में)
  • 35 साल 108 दिन – एमएस धोनी (2016 में)
  • 35 साल 73 दिन – रोहित शर्मा (2022 में)

भारतीय टीम ने तीन रनों से जीता पहला वनडे
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने सात विकेट पर 308 रन बनाए। इसमें शिखर धवन ने 97, शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट झटके। वहीं रोमारियो शेफर्ड और अकील हुसैन को एक-एक विकेट मिला। इसके बाद 309 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 305 रन बना सकी और यह मैच 3 रनों से गंवा दिया। भारत के लिए सिराज, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके। इस जीत के हीरो कप्तान शिखर धवन रहे हैं, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। धवन ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों की पारी खेली। वह छठी बार नर्वस-90 का शिकार हुए हैं।

ये भी पढ़ें : England vs South Africa : दक्षिण अफ्रीका 83 रन पर आउट, इंग्लैंड ने 118 रन से जीता दूसरे वनडे मैच

 

 

ताजा समाचार

बदायूं : दोहरे हत्याकांड में दो दोषियों को आजीवन कारावास, 65-65 हजार का जुर्माना
पीलीभीत: दुकान बंद कर घर जा रहे मोबाइल व्यापारी से लूट, छानबीन में जुटी पुलिस
IND W vs IRE W : Pratika-Tejal के अर्धशतक, भारत ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया 
HMPV Virus: महिला की रिपोर्ट आई Negative, 48 घंटे में संक्रमण से मिली निजात, डॉक्टर बोले वायरस से डरने की जरूरत नहीं
Russia-Ukraine War : जापान ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, समूहों की संपत्तियों पर रोक लगाना शामिल
इटावा में एसपी सिंह बघेल बोले- महाकुंभ पिकनिक स्पॉट नहीं है...जिनको ईश्वर में विश्वास, वही लोग जाए, UP बिहार के लोगों का अपमान कर रहे केजरीवाल