हरदोई: मातहतों के साथ एसपी ने लगाई दौड़, पुलिसकर्मियों को अनुशासन और एकरूपता का पढ़ाया पाठ

हरदोई: मातहतों के साथ एसपी ने लगाई दौड़, पुलिसकर्मियों को अनुशासन और एकरूपता का पढ़ाया पाठ

हरदोई। पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड में साहब ने अपने मातहतों के साथ दौड़ लगाई। इस दौरान पुलिस जवानों की शारीरिक और मानसिक दक्षताओ को परखा गया, साथ ही उन्हें अनुशासन और एकरूपता का पाठ पढ़ाया गया। एसपी राजेश द्विवेदी शुक्रवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शारीरिक और …

हरदोई। पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड में साहब ने अपने मातहतों के साथ दौड़ लगाई। इस दौरान पुलिस जवानों की शारीरिक और मानसिक दक्षताओ को परखा गया, साथ ही उन्हें अनुशासन और एकरूपता का पाठ पढ़ाया गया। एसपी राजेश द्विवेदी शुक्रवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहने के लिए ऐसा ज़रूरी है।

इस बीच टोली वार ड्रिल का प्रर्दशन किया गया। एसपी श्री द्विवेदी ने यूपी-112 की गाड़ियों के रख-रखाव बारीकी से देखा और उस पर तैनात पुलिस के जवानों की शारीरिक और मानसिक दक्षताओ और उनके कार्य कुशलता को परखा। एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया।

क्वार्टर गार्द,जीडी व कैश कार्यालय, शस्त्रागार, परिवहन और डीसीआर शाखा के रख-रखाव को देखा। मालखाना, स्टोर व मेंस की व्यवस्था देखी। उन्होंने पुलिस लाइन की साफ-सफाई को ले कर मातहतों को ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीओ लाइन,सीओ प्रशिक्षु के अलावा आरआई व पुलिस के अफसर और जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Sidhu Moosewala Murder Case: पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्म, चार गैंगस्टर ढेर, 3 पुलिसकर्मी जख्मी

ताजा समाचार

बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला
अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’
07 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना
कानपुर: शोभायात्रा पर पथराव की खबर से मची भगदड़, बाजार बंद
IPL 2025 : गिल और सिराज का दमदार प्रदर्शन, गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
गोरखपुर : 1200 करोड़ से बने केयान डिस्टिलरी प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- इथनॉल से किसान होंगे खुशहाल, चलेंगी गाड़ियां और हवाई जहाज