गोरखपुर: कांग्रेसियों ने सोनिया को ईडी द्वारा बुलाये जाने के विरोध में किया पैदल मार्च, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर: कांग्रेसियों ने सोनिया को ईडी द्वारा बुलाये जाने के विरोध में किया पैदल मार्च, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। नेशनल हेराल्ड केस में (ईडी) प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही जांच के सिलसिले में श्रीमती सोनिया गांधी को बार बार बुलाने के विरोध में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं शहर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने गोलघर गांधी प्रतिमा से पैदल मार्च …

गोरखपुर। नेशनल हेराल्ड केस में (ईडी) प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही जांच के सिलसिले में श्रीमती सोनिया गांधी को बार बार बुलाने के विरोध में कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं शहर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के तत्वाधान में कांग्रेसियों ने गोलघर गांधी प्रतिमा से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा ।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय बार बार श्रीमती सोनिया गांधी को परेशान कर रही है। किंतु हम कांग्रेसी हैं ना झुके हैं ,ना ही झुकेंगे।अब मोदी जी सोनिया जी को परेशान करने को कोई और उपाय सोचेंगे। इस दौरान कांग्रेसियों ने जोरदार नारे भी लगाए।

आज ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, पूर्व प्रत्याशी चौरी चौरा संगठन प्रभारी जितेंद्र पांडे , प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम , पूर्व प्रत्याशी पिपराइच धर्मराज चौहान पूर्व प्रत्याशी सहजनवा मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा जिला महासचिव पांडे वरिष्ठ कांग्रेसी एस पी सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि चंद गुप्ता,खजनी ब्लॉक अध्यक्ष सूरज यादव,पिपराइच ब्लॉक अध्यक्ष रंभू पासवान, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, निर्मला गुप्ता कौड़ीराम ब्लाक अध्यक्ष गोपाल पांडे, विजयराज शर्मा, प्रभात चतुर्वेदी निषाद धनुष पूनम ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,सविता, परवेज अख्तर, प्रेम नारायण, अनामिका देवी आदि रहे।

पढ़ें-बरेली: कांग्रेसियों का प्रदर्शन, कहा- केंद्र सरकार गलत तरीके से विपक्ष को कमजोर कर रही

ताजा समाचार