वाराणसी: पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का किया भांडफोड़, चार गिरफ्तार, 11 मोटर साइकिलें बरामद

वाराणसी: पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का किया भांडफोड़, चार गिरफ्तार, 11 मोटर साइकिलें बरामद

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की लक्सा पुलिस ने शुक्रवार को दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम ने लालकुटी क्षेत्र से गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर शहर के अलग-अलग हिस्सों से चोरी …

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की लक्सा पुलिस ने शुक्रवार को दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में थाना पुलिस की टीम ने लालकुटी क्षेत्र से गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर शहर के अलग-अलग हिस्सों से चोरी के नौ स्कूटी और दो बाइक बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपितों में एक किशोरी है। थाने पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की। बताया कि थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू को मुखबिर खास से सूचना मिली की चार संदिग्ध दो अलग अलग स्कूटी पर बैठकर लालकुटी के पास आये हैं तथा उनको बेचने की फिराक में हैं।

थानाध्यक्ष ने दो टीम बनाकर छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपियों में सिगरा के छित्तूपुर निवासी विकास बिंद, कलाड़ी वाटिका लान निवासी अंकित कन्नौजिया उर्फ खली, तुलसीपुर पचपेड़वा निवासी विजय कुमार बिंद और एक किशोर है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: राजधानी में दो महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म, दो सगे भाइयों समेत तीन गिरफ्तार