CBSE में इशिता ने किया जिला टॉप, मां-बाप का नाम किया रोशन

हरदोई। सीबीएसई के शुक्रवार को निकले परिणाम में सेंट जेंट्स की छात्रा इशिता देने जहां 97 .6 नंबर पाकर जिला टॉप किया वहीं अपने मां बाप का नाम भी रोशन किया। बताते चलें कि इशिता के पिता मुकेश डे बीमा कंपनी में सर्वेयर हैं। जबकि उनकी माता मौसमी डे सरकारी प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापिका हैं। …
हरदोई। सीबीएसई के शुक्रवार को निकले परिणाम में सेंट जेंट्स की छात्रा इशिता देने जहां 97 .6 नंबर पाकर जिला टॉप किया वहीं अपने मां बाप का नाम भी रोशन किया।
बताते चलें कि इशिता के पिता मुकेश डे बीमा कंपनी में सर्वेयर हैं। जबकि उनकी माता मौसमी डे सरकारी प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापिका हैं।
मां-बाप के बेहतर देखभाल व अपनी मेहनत के दम पर इशिता ने न सिर्फ स्कूल में अपना नाम रोशन किया बल्कि जिले में भी इंटरमीडिएट में टॉप किया है। इशिता अपने इस परिणाम का श्रेय अपनी माता व गुरुजनों को देती है।
इशिता नर्सरी से ही सेंट जेम्स स्कूल की छात्रा रही है इशिता के बाबा जिले में बिजली विभाग में इंजीनियर के पद पर तैनात थे। सेंड जेंट्स की ही छात्रा अंशिका सिंह को 97 . 4 ऋषभ मिश्रा को 95 . 6 व वंशज चतुर्वेदी को 95 . 5 अंक प्राप्त हुए हैं।
पढ़ें-रामपुर: आईसीएसई में 98.25 प्रतिशत रहा रामपुर का रिजल्ट, जिला टॉपर बने तुषार