Sri Lanka vs Pakistan : श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे शाहीन अफरीदी, जानिए क्यों?

Sri Lanka vs Pakistan : श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे शाहीन अफरीदी, जानिए क्यों?

गॉल। पाकिस्तान की पहले टेस्ट मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था जिसमें अफरीदी ने पहली पारी में …

गॉल। पाकिस्तान की पहले टेस्ट मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था जिसमें अफरीदी ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे।

पाकिस्तानी टीम के अधिकारी ने शुक्रवार को पुष्टि की कि अफरीदी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में अभी 99 विकेट दर्ज हैं और दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलने के कारण 100 विकेट का आंकड़ा छूने का उनका इंतजार बढ़ गया है। अफरीदी पहले टेस्ट मैच के दौरान दिनेश चांदीमल के शॉट को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे।

अफरीदी की जगह दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ या तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ को मौका मिल सकता है। इस बीच श्रीलंका ने चोटिल महेश तीक्ष्णा की जगह ऑफ स्पिनर लक्षिता मानसिंघे को टीम में शामिल किया है। पाथुम निसांका की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें आस्ट्रेलियाई श्रृंखला के दौरान कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था।

ये भी पढ़ें : IND vs WI : भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज, रविंद्र जडेजा का खेलना मुश्किल

ताजा समाचार