Share Market: सेंसेक्स 248 पॉइंट बढ़कर 55930 पर, निफ्टी 16679 के पार

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 248.37 अंक या 0.45% बढ़कर 55930.32 पर और निफ्टी 74.10 अंक या 0.45% ऊपर 16679.40 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी पर यूपीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम टॉप बढ़त वाले रहे, जबकि इंफोसिस, …
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 248.37 अंक या 0.45% बढ़कर 55930.32 पर और निफ्टी 74.10 अंक या 0.45% ऊपर 16679.40 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी पर यूपीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम टॉप बढ़त वाले रहे, जबकि इंफोसिस, ओएनजीसी, एलएंडटी और अपोलो अस्पताल गिरावट में हैं। आज रुपया गुरुवार के 79.95 प्रति डॉलर के बंद के मुकाबले 79.89 प्रति डॉलर पर खुला।
गुरूवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए। नैसडेक में 1.36% की तेजी रही और यह 12,059.61 के स्तर पर बंद हुआ। टेस्ला के तिमाही नतीजे शानदार रहे, जिसके बाद शेयर में अच्छी तेजी आई। इससे इंडेक्स को बूस्ट मिला। S&P 500 इंडेक्स में करीब 1% तेजी रही और यह 3,998.95 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि डाउ जोन्स में 162 अंकों या 0.51% की बढ़त रही और यह 32,036.90 के स्तर पर बंद हुआ। तीनों ही इंडेक्स इस हफ्ते में अच्छी खासी बढ़त में हैं।
ये भी पढ़ें : बाजार में लगातार चौथे दिन आई तेजी, सेंसेक्स 630 अंक और चढ़ा, निफ्टी 16,500 अंक के पार