लखनऊ: तेजाब से मुंह जलाने की धमकी देने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार

अमृत विचार, संवाददाता/लखनऊ। सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए पुलिस को सख्ती बरतने का कड़ा निर्देश दिया है, पर अभी भी राजधानी की सड़कों पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। युवती को सरेराह रोककर मोबाइल नंबर मांगने और नहीं देने पर पीछा करते हुए मुंह पर तेजाब फेंक कर जलाने की धमकी …
अमृत विचार, संवाददाता/लखनऊ। सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए पुलिस को सख्ती बरतने का कड़ा निर्देश दिया है, पर अभी भी राजधानी की सड़कों पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। युवती को सरेराह रोककर मोबाइल नंबर मांगने और नहीं देने पर पीछा करते हुए मुंह पर तेजाब फेंक कर जलाने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना चार दिन पूर्व विकास नगर के जियो पार्क के समीप की है। पुलिस ने आरोपी सिरफिरे आशिक शाहिबे आलम उर्फ आलम सिद्दकी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए विकास नगर कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि गत 16 जुलाई को विकास नगर की ही रहने वाली युवती जियो पार्क के पास से जा रही थी तो आलम ने उसका बीच सड़क रास्ता रोक लिया और फोन नंबर मांगने लगा। युवती ने मना किया तो आरोपी उसका मोबाइल फोन छीनने लगा। युवती पीछा छुड़ाकर वहां से भागी और समीप में रहने वाले राजेश अवस्थी के घर में घुस गई।
आरोपी भी पीछे से आकर घर में घुस गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ ही मुंह पर तेजाब फेंक कर जलाने की धमकी देने लगा। राजेश अवस्थी के बीचबचाव करने पर युवक भाग निकला। इसके बाद राजेश अवस्थी ने ही युवती को उसके घर तक पहुंचाया। युवती की मां की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: भारी मुनाफे का लालच देकर सात हजार लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार