बिजनौर: कार्य योजना समयपूर्वक अपलोड न करने पर तीन खंड विकास अधिकारियों का रोका वेतन

बिजनौर: कार्य योजना समयपूर्वक अपलोड न करने पर तीन खंड विकास अधिकारियों का रोका वेतन

बिजनौर, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना समय पूर्वक अपलोड न करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए तीन खंड विकास अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण वोरा द्वारा क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना समयपूर्वक अपलोड न करने पर असंतोष व्यक्त …

बिजनौर, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना समय पूर्वक अपलोड न करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए तीन खंड विकास अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण वोरा द्वारा क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना समयपूर्वक अपलोड न करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए तीन खंड विकास अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को क्षेत्र पंचायत से संबंधित कार्य योजना बनाकर उसे अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया था, परंतु खंड विकास अधिकारी कोतवाली, स्योहारा तथा धामपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के बावजूद ससमय क्षेत्र पंचायत से संबंधित कार्य योजना को अपलोड नहीं किया गया।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि विकास कार्यों के गुणवत्तापूर्ण संपादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोष संज्ञानित होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने उक्त तीनों खंड विकास अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेशों तक आहरित न करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : स्व. चेतन चौहान की जयंती पर हुई सद्भावना दौड़