रायबरेली: जिले की पुलिसिंग में मामूली फेरबदल, पंकज त्रिपाठी डलमऊ व गौरव जगतपुर बने थाना के प्रभारी

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने गुरुवार को जिले की पुलिसिंग में मामूली फेरबदल किया है। जिसमें डलमऊ और जगतपुर कोतवाली में नए प्रभारी तैनात किए है। डायल 112 के प्रभारी रहे पंकज त्रिपाठी को डलमऊ का नया कोतवाल बनाया गया हैं। जबकि डलमऊ में प्रभारी रहे उनके हमनाम पंकज त्रिपाठी को गैर जनपद स्थानांतरित …
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने गुरुवार को जिले की पुलिसिंग में मामूली फेरबदल किया है। जिसमें डलमऊ और जगतपुर कोतवाली में नए प्रभारी तैनात किए है।
डायल 112 के प्रभारी रहे पंकज त्रिपाठी को डलमऊ का नया कोतवाल बनाया गया हैं। जबकि डलमऊ में प्रभारी रहे उनके हमनाम पंकज त्रिपाठी को गैर जनपद स्थानांतरित होने के कारण कार्य मुक्त कर दिया गया है।
उधर जगतपुर में एक दिन पूर्व थानाध्यक्ष रवींद्र सोनकर को लाइन हाजिर करने के बाद साइबर सेल के प्रभारी रहे। गौरव कुमार को जगतपुर का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि पुलिस लाइन से आदर्श कुमार सिंह को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है।
पढ़ें-उन्नाव: एडीजी जोन लखनऊ ने सदर कोतवाली का किया निरीक्षण, बेहतर पुलिसिंग के दिए टिप्स