बहराइच : डीएम ने अभिलेखों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

बहराइच : डीएम ने अभिलेखों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

बहराइच, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने बुधवार को कार्यालय भवन की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने इस दौरान कार्यालय में हो रहे कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने औचक निरीक्षण के समय मुख्यालय स्थित कार्यालय नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान डीएम …

बहराइच, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने बुधवार को कार्यालय भवन की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने इस दौरान कार्यालय में हो रहे कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपने औचक निरीक्षण के समय मुख्यालय स्थित कार्यालय नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान डीएम ने अवर अभियन्ता बृजेश कुमार को निर्देश दिया कि अवैध निर्माण के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों की प्रतियॉ कार्यालय में सुव्यवस्थित ढंग से रखी जायें।

मौके पर मौजूद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या को निर्देश दिया गया कि कार्यालय की जॉच कर विस्तृत आख्या उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने भवन मानचित्रों के निस्तारण की प्रगति, अवैध निर्माण के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई, भवन मानचित्र पंजिका इत्यादि का भी अवलोकन किया तथा सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें –बिजनौर: दहेज के लिए पीट-पीटकर विवाहिता की हत्या, पांच पर केस दर्ज