सुल्तानपुर: खंड शिक्षाधिकारी ने किया परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण, नदारद मिले 33 शिक्षक, काटा वेतन

सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों के लापरवह शिक्षकों पर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को खंड शिक्षाधिकारियों व जिला समन्वयकों की ओर से दूबेपुर विकास खंड के 18 प्राथमिक, जूनियर व कंपोजिट विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालयों से नदारद 33 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का वेतन व मानदेय …
सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों के लापरवह शिक्षकों पर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को खंड शिक्षाधिकारियों व जिला समन्वयकों की ओर से दूबेपुर विकास खंड के 18 प्राथमिक, जूनियर व कंपोजिट विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालयों से नदारद 33 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का वेतन व मानदेय अवरूद्ध किया गया है। निरीक्षण आख्या पर बीएसए ने यह कार्रवाई मंगलवार को किया है।
इन पर हुई कार्रवाई
हेडमास्टर रवींद्र कुमार वर्मा, सारिका उमर, निर्मल सिंह, सहायक अध्यापक आभा पांडेय, सौम्या सिंह, सारिका उमर, सौमया सिंह, अंकिता सिंह, सुरभी सिंह, अखिलेश कुमार, दिव्या सिंह, अमित यादव, ज्योति सिंह, रेखा सिंह, अजरा खातून, पंकज चौधरी, निषांत, सीमा सिंह, रिंकू, निषात फातिमा व शालू सिंह, शिक्षामित्र कुषला देवी, कंचन प्रभा पांडेय, संगीता पांडेय, प्रिंयका सिंह, वंदना तिवारी, प्रतिमा देवी, सुमन देवी, जावेद हसन, बदामा वर्मा, रामकलप, सुमन पांडेय व अनुदेषक महेष यादव, सीता यादव पर कार्रवाई की गई है। सभी को नोटिस जारी करते स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर संकट