हल्द्वानी: रहिए सतर्क – आपदा संबंधी कोई भी सूचना तत्काल इन नंबरों पर कराएं मुहैया

हल्द्वानी: रहिए सतर्क – आपदा संबंधी कोई भी सूचना तत्काल इन नंबरों पर कराएं मुहैया

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने आज (20 जुलाई) को भारी बारिश के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए जनता से किसी भी आपदा की घटना की सूचना इन नंबरों पर देने की अपील की है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला प्रशासन ने आज (20 जुलाई) को भारी बारिश के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए जनता से किसी भी आपदा की घटना की सूचना इन नंबरों पर देने की अपील की है।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जुलाई को नैनीताल जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बारिश के मद्देनजर सभी अधिकारियों में हाई अलर्ट जारी किया है ताकि आपदा की घटनाओं से तुरंत निपटा किया जा सके। जिला व तहसील स्तर में बने कंट्रोल रूम में 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील इलाकों की नियमित मॉनीटरिंग व सड़क बाधित होने पर लोनिवि या संबंधित विभाग को तत्काल सड़क खोलने के  निर्देश दिए हैं। वहीं बारिश से जलस्तर बढ़ने से नालों, नदी किनारे वाले संवेदनशील इलाकों में आपदा व बचाव टीमें तैनात करने को कहा है।

टोल फ्री नंबर 1077 पर दे सकते हैं आपदा की सूचना 

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि आपदा कंट्रोल रूम व जिला आपदा परिचालन केंद्र का नंबर 05942-231178 व 231179 हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1077 पर भी आपदा संबंधी सूचना दी जा सकती है। उन्होंने जनता से अपील है कि आपदा संबंधी कोई सूचना तत्काल इन नंबरों पर मुहैया कराए ताकि त्वरित राहत कार्य किए जाए।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद