बिजनौर : डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 11 श्रद्धालु घायल, हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे

बिजनौर : डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 11 श्रद्धालु घायल, हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे थे

नगीना (बिजनौर),अमृत विचार। गंगा स्नान कर हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली को डीसीएम ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 श्रद्धालु और डीसीएम चालक व क्लीनर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नगीना सीएचसी में भर्ती करा दिया है। तीन श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है, जिन्हें बिजनौर रेफर किया …

नगीना (बिजनौर),अमृत विचार। गंगा स्नान कर हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली को डीसीएम ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 श्रद्धालु और डीसीएम चालक व क्लीनर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नगीना सीएचसी में भर्ती करा दिया है। तीन श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है, जिन्हें बिजनौर रेफर किया गया है।
यह हादसा मंगलवार सुबह नगीना रोड स्थित सिटी डिग्री कॉलेज के पास हुआ।

सोमवार रात्रि थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम अलदेहपुर निवासी रोहित, गौरव, पप्पू सिंह, रूबी, अरविंद, अनिल, रोशनी और राधा, प्रियांशी निवासी मेला ग्राउंड चंदौसी जिला संभल व इनके अलावा संतोष निवासी ऋषिकेष व ट्रैक्टर चालक राजपाल निवासी भूतखेड़ा ठाकुरद्वारा हरिद्वार में गंगा स्नान कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से घर लौट रहे थे। हादसे में 11 श्रद्धालुओं व डीसीएम चालक रफेद्दीन पुत्र माजिद निवासी फैजगंज बदायूं भी घायल हो गया।

सूचना पर थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचवाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रद्धालु राधा, संतोष व डीसीएम चालक को बिजनौर रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व सीओ सुमित शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शेष श्रद्धालुओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिन्हें पुलिस ने अन्य वाहन से उनके घर भिजवाया। थाना प्रभारी प्रिंस शर्मा ने बताया कि घटना में डीसीएम चालक भी घायल हुआ है। किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें : बिजनौर: पिता की डांट से बचने को बच्चे ने बनाई अपहरण की कहानी