Agnipath Scheme: सेना बहाली में जाति प्रमाण पत्र मांगने पर उठे सवाल, जानिए क्या आई सफाई
By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल ही में तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। इस योजना में 4 साल नौकरी का प्रावधान है। इसके बाद 75% जवान रिटायर हो जाएंगे। जबकि 25% जवानों को आगे भी मौका दिया जाएगा। इस योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और अलग अलग हाईकोर्ट …
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल ही में तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। इस योजना में 4 साल नौकरी का प्रावधान है। इसके बाद 75% जवान रिटायर हो जाएंगे। जबकि 25% जवानों को आगे भी मौका दिया जाएगा। इस योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और अलग अलग हाईकोर्ट में याचिकाएं लगाई गई हैं।
वही सेना में भर्ती के लिए जाति व धर्म प्रमाण पत्र मांगे जाने पर भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारी ने सफाई दी है। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि अग्निपथ योजना के तहत सैन्य भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, जाति/धर्म इत्यादि जैसे सर्टिफिकेट भर्ती के दौरान सेना में हमेशा से मांगे जाते हैं। इसमें नया कुछ नहीं है।
यह भी पढ़ें- LULU Mall विवाद: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा- मॉल को राजनीति का बना दिया अड्डा