अयोध्या: शिक्षकों पर नकेल कसने की तैयार, अभिभावक अब इस नंबर पर कर सकेंगे अध्यापकों की शिकायत

अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए शिक्षकों पर बड़ी नकेल कसने की तैयारी है। स्कूलों में मास्टर आते हैं या नहीं, पढ़ाई कैसी है, सफाई व्यवस्था आदि इस सब बिंदुओं के लिए भी स्कूलों में टोल फ्री नम्बर दर्ज होगा। यदि किसी अभिभावक या व्यक्ति को शिकायत है तो उस …
अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए शिक्षकों पर बड़ी नकेल कसने की तैयारी है। स्कूलों में मास्टर आते हैं या नहीं, पढ़ाई कैसी है, सफाई व्यवस्था आदि इस सब बिंदुओं के लिए भी स्कूलों में टोल फ्री नम्बर दर्ज होगा। यदि किसी अभिभावक या व्यक्ति को शिकायत है तो उस नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके अलावा सभी बीएसए को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इस हफ्ते हर दिन सुबह 6 बजे सारे बीईओ को कार्यालय में बुलाएं। किसी एक ब्लॉक जिसकी सूचना उस दिन तक नहीं दी जाएगी, उसमें प्रेरणा निरीक्षण एप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण कराएं। यह निरीक्षण दूरस्थ ब्लॉक, दूरस्थ स्कूलों को सभी अधिकारियों में आवंटन कर करवाएं। एक – एक अधिकारी को दो-दो स्कूल आवंटन करें। सभी को एक ही ब्लॉक में भेजें। निरीक्षण में यदि कमियां और शिक्षक गैरहाजिर मिलते हैं तो नोटिस नहीं सीधे एक दिन का वेतन काटा जाए। टोल फ्री नंबर 1800-1800-666 का जोर शोर से प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि विद्यालय सम्बंधित सभी समस्या शासन तक पहुंच पाए और रिकॉर्ड हो सके।
हर स्कूल में चस्पा होगा नंबर
नम्बर हर स्कूल पर चस्पा भी करें, ताकि कोई अभिभावक शिकायत करना चाहता है तो वह कर सकता है। यह नंबर प्रात: 7:30 से शाम 5.30 बजे तक कार्यरत रहता है। इसके अलावा ऐसे शिक्षक चिह्ति करें जो महीनों तक स्कूल नहीं आते हैं। उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: परिषदीय विद्यालयों में सितंबर से चलेंगी 22 सप्ताह की विशेष कक्षाएं, तैयार कराए गए विशेष माड्यूल