बरेली: बिजली का तार टूटने से तालाब में दौड़ा करंट,12 भैंसों की मौत

आंवला/बरेली, अमृत विचार। शनिवार देर शाम आई आंधी से जहां थोड़े समय के लिए मौसम खुशनुमा बना। वही कई खंभे भी तेज आंधी से टूट गए। इन्हे खंभों के टूटने के साथ ही रविवार को 11000 की लाइन से बड़ी दुर्घटना घट गई। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम राजपुर कला गौटिया के किसान मोहर सिंह …
आंवला/बरेली, अमृत विचार। शनिवार देर शाम आई आंधी से जहां थोड़े समय के लिए मौसम खुशनुमा बना। वही कई खंभे भी तेज आंधी से टूट गए। इन्हे खंभों के टूटने के साथ ही रविवार को 11000 की लाइन से बड़ी दुर्घटना घट गई। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम राजपुर कला गौटिया के किसान मोहर सिंह पुत्र राम सिंह की 7 भैसे व राजवीर पुत्र धूम सिंह की पांच भैसों की भजनई के पास तालाब में करंट उतरने से मौके पर ही मौत हो गई।
पुन्नापुर बिजली घर के एसडीओ आकाश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को आई आंधी से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे पोल की सरिया निकल आई थी । 11000 की लाइन का करंट किसी तरह सरियों के सहारे तालाब में फैल गया। सुबह लाइन जब ट्राई के लिए लगाई गई तब ट्रिपिंग के दौरान यह हादसा हो गया ।
पुनः लाइन नहीं लगाई गई। तभी गांववालों ने बिजली घर एसएसओ के लिए फोन पर सूचना दी । तब घटनास्थल पर हमारे विद्युत कर्मचारी भी पहुंचे ।एसडीओ आकाश अग्रवाल ने बताया हमें इस घटना का गहरा दुख है । विद्युत सुरक्षा निदेशालय को हमने आज ही सूचना दे दी है। कंपोजीशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। शीघ्र अति शीघ्र किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा ।
वहीं एसडीएम एन राम ने बताया कि 12 भैसों की करंट से मौत पर मैंने किसानों को मौके पर पहुंचकर ढांढस बधांया है । शीघ्र अति शीघ्र किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा ।
यह भी पढ़ें- बरेली में बंदरों का आतंक, पिता के हाथ से चार महीने का बच्चा छीनकर छत से फेंका, मौत