बलरामपुर : आईसीएसई के नतीजों पर छात्रों ने जताई खुशी, स्कूल प्रबंधन ने किया अभिनन्दन

तुलसीपुर / बलरामपुर, अमृत विचार। काउंसिल फार इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन, आईसीएसई हाई स्कूल की परीक्षा में स्टार वर्ड्स पव्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणामों को लेकर छात्र-छात्राओं ने अपनी ख़ुशी जाहिर की। टापटेन मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक विनोद सिंह कलहंस ने मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। विद्यालय …
तुलसीपुर / बलरामपुर, अमृत विचार। काउंसिल फार इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन, आईसीएसई हाई स्कूल की परीक्षा में स्टार वर्ड्स पव्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणामों को लेकर छात्र-छात्राओं ने अपनी ख़ुशी जाहिर की।
टापटेन मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक विनोद सिंह कलहंस ने मिठाई खिलाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रभा सिंह ने बताया कि विद्यालय का हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 15 छात्र छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
प्रथम दस स्थान अर्जित करने वालों में विद्यालय में प्रथम स्थान हिमांशु 95.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान सुन्दरम पांडेय 94.2प्रतिशत, कुश सिंह तृतीय स्थान 93.8 प्रतिशत, चौथा स्थान पर दो छात्र हर्ष श्रीवास्तव , सुरभि सिंह 93.4 प्रतिशत , पांचवां स्थान पर दो छात्र अंशिका सिंह,इबाद सिद्दीकी 92.4 प्रतिशत, छठा स्थान शफक शमीम 91.6 प्रतिशत, सातवां स्थान जतिन सोनी 91 प्रतिशत,आठवां स्थान सुहेल खां 90.8 प्रतिशत, नौवां स्थान पर दो छात्र आदित्य गुप्ता, मोहसिन जहीर 90.4 प्रतिशत, दसवां स्थान 90.2 आदित्य राज सिंह है।
विद्यालय प्रधानाचार्य प्रभा सिंह शिक्षक आर डब्ल्यू फर्नाडीज, धर्मेंद्र गुप्ता, शिवेंद्र सहाय श्रीवास्तव ने मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया।
यह भी पढ़ें –बहराइच : अज्ञात युवक का जंगल में मिला शव, पुलिस जता रही यह आशंका