पीलीभीत: मजदूरी कर लौट रहे श्रमिक को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
पीलीभीत, अमृत विचार। हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार श्रमिक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें वह काम निपटाकर लौट रहा था। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची अमरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। …
पीलीभीत, अमृत विचार। हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार श्रमिक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें वह काम निपटाकर लौट रहा था। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची अमरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बरा मझलिया के रहने वाले 35 वर्षीय सरताज पुत्र कल्लू बख्श मजदूरी करते थे। रोज की तरह शनिवार सुबह काम पर गए थे। रात करीब नौ बजे बाइक से वापस लौट रहे थे।
बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बड़ेपुरा गुरुद्वारा के नजदीक पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक लेकर भाग गया। राहगीरों ने शव पड़ा देखा तो भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर अमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। मृतक की शिनाख्त कर परिवार को बुलाया। फिर रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सदर लल्लन सिंह ने बताया कि हादसे में श्रमिक की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सहकारिता क्षेत्र को और प्रभावी गतिशील बनाएंगे- सुरेश गंगवार