मऊ: घाघरा नदी में मिला चांदी का शिवलिंग, भक्तों का लगा तांता

मऊ: घाघरा नदी में मिला चांदी का शिवलिंग, भक्तों का लगा तांता

आजमगढ़/मऊ। जिले के दोहरीघाट कस्बे स्थित रामघाट पर शनिवार के दिन घाघरा नदी में एक शिवलिंग मिला है, जो चांदी का बताया जा रहा है। जैसे ही लोगों को सावन के महीने में नदी के अंदर शिवलिंग होने की बात पता चली,दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लग गया है। जिस शख्स को सबसे …

आजमगढ़/मऊ। जिले के दोहरीघाट कस्बे स्थित रामघाट पर शनिवार के दिन घाघरा नदी में एक शिवलिंग मिला है, जो चांदी का बताया जा रहा है। जैसे ही लोगों को सावन के महीने में नदी के अंदर शिवलिंग होने की बात पता चली,दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लग गया है। जिस शख्स को सबसे पहले शिवलिंग दिखाई पड़ा था, उन्होंने पूरे मामले की जानकारी प्रशासन को दी, जिसके बाद शिवलिंग को ले जाकर दोहरीघाट थाने पर रख दिया गया था।

मऊ जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित घाघरा नदी में एक शख्स ने चमकती हुई चीज देखी, जब स्थानीय लोगों ने वहां पर जाकर देखा तो वह शिवलिंग की तरह दिखाई दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने शिवलिंग को निकाला और थाने पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि अभी विशेषज्ञ से वजन समेत अन्य बातों की जानकारी की जा रही है, उसके बाद शिवलिंग को उसी क्षेत्र में पूरे विधि विधान के साथ स्थापित कराया जायेगा, जहां व्यक्ति ने शिवलिंग देखा था। अभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लोग मान रहे चमत्कार

सावन के महीने में घाघरा नदी के अंदर शिवलिंग का मिलना लोग चमत्कार मान रहे हैं। कहा जाता है कि यह महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत ही प्रिय है। घाघरा नदी में मिले शिवलिंग का वजन करीब 51 किलो बताया जा रहा है। इस शिवलिंग को दोहरीघाट कस्बे के भगवानपूरा निवासी राम मिलन साहनी ने शनिवार को उस समय देखा जब वह नदी किनारे बर्तन धूल रहे थे।

तभी उनकी नजर नदी में चमकती हुई चीज पर पड़ी। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो चमकती हुई चीज कुछ और नहीं बल्कि शिवलिंग था। नदी में चांदी का शिवलिंग मिलने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।

पढ़ें-बाराबंकी: कंगाल होकर पीड़ित लगा रहे एसपी कार्यालय की परिक्रमा, जानें पूरा मामला…