बाराबंकी: कंगाल होकर पीड़ित लगा रहे एसपी कार्यालय की परिक्रमा, जानें पूरा मामला…

बाराबंकी: कंगाल होकर पीड़ित लगा रहे एसपी कार्यालय की परिक्रमा, जानें पूरा मामला…

बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते डेढ़ महीनों में हुई चोरी की कई वारदातों का खुलासा करने में पुलिस की नाकामी चोरों के हौसले बुलंद कर रही है। वहीं पीड़ित व्यापारियों के साथ शिकायत पत्र लेकर पुलिस विभाग की गणेश परिक्रमा करके अपने चोरी हुए कीमती आभूषणों का गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं। नगर कोतवाली …

बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते डेढ़ महीनों में हुई चोरी की कई वारदातों का खुलासा करने में पुलिस की नाकामी चोरों के हौसले बुलंद कर रही है। वहीं पीड़ित व्यापारियों के साथ शिकायत पत्र लेकर पुलिस विभाग की गणेश परिक्रमा करके अपने चोरी हुए कीमती आभूषणों का गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।

नगर कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ महीने में हुई चोरी की दो वारदातें पुलिस की नाक का प्रश्न बन चुकी है। 5 सितंबर की रात सिटी चौकी क्षेत्र में बीच बाजार में मनकामेश्वर मंदिर से शिवलिंग पर चढ़ा दो लाख का चांदी का अरघा खोजी कुत्ते लगाने के बावजूद नहीं ढूंढ़ सकी थी। उसके ठीक एक महीने के अंतराल पर बीती 5 अक्टूबर की रात को बड़ेल चौराहे से चंद कदम की दूरी पर बाजार में खुशी ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगाकर 20 लाख के आभूषणों की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को चुनौती दे दी। इसके बावजूद पुलिस ने खुशी ज्वैलर्स की दुकान पर खोजी कुत्तों को बुलाना मुनासिब नहीं समझा, तो लगा पुलिस बड़ी आसानी से इसका खुलासा कर देंगी। लेकिन पुलिस की तहकीकत का तरीका और वारदात में समय का बीतते जाना चोरों के लिए छूट बनता दिख रहा है, जिससे उनके हौसले बुलंद है। इतना ही नहीं खुशी ज्वैलर्स के यहां चोरी वाली रात को बगल के होटल का चोरों ने गल्ला और दुकान मालिक का मोबाइल भी उड़ाया था।

आस-पड़ोस के दुकानदारों ने व्यापार मंडल के दर्जनों लोग पुलिस कार्यालय पहुंचे और एसपी यमुना प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अभिनव रस्तोगी, पुष्कर गुप्ता, संदीप मराठा, राम अवतार सोनी, अंकुर रस्तोगी, अंकित, विजय वर्मा, अजय सोनी, राजकुमार सहित अन्य स्वर्णकार मौजूद रहे। इससे पूर्व 8 अक्टूबर की भी व्यापरियों ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा था।