पीलीभीत: क्षय रोग केंद्र के सुपरवाइजरों को पेट्रोल के लिए अधिग्रहित किए जाएंगे पेट्रोल पंप

पीलीभीत: क्षय रोग केंद्र के सुपरवाइजरों को पेट्रोल के लिए अधिग्रहित किए जाएंगे पेट्रोल पंप

पीलीभीत, अमृत विचार। एक साल से क्षय रोग केंद्र के सुपरवाइजरों को पेट्रोल का भत्ता न मिलने से काम प्रभावित हो रहा था। यही नहीं शासन के आदेश के बाद भी पेट्रोल के लिए पंप को अधिग्रहित नहीं किया गया था। मामले को लेकर अमृत विचार ने जब खबर को प्रकाशित किया तो जिम्मेदारों की …

पीलीभीत, अमृत विचार। एक साल से क्षय रोग केंद्र के सुपरवाइजरों को पेट्रोल का भत्ता न मिलने से काम प्रभावित हो रहा था। यही नहीं शासन के आदेश के बाद भी पेट्रोल के लिए पंप को अधिग्रहित नहीं किया गया था। मामले को लेकर अमृत विचार ने जब खबर को प्रकाशित किया तो जिम्मेदारों की नींद टूट गई। जिला क्षय रोग अधिकारी ने इसको देखते हुए सभी एमओआईसी को पंपों का अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए है। इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है।

केंद्र सरकार देश को साल 2025 तक टीबी मुक्त करने में जुटी हुई है। इसके लिए काफी सुविधाएं मरीजों को मिल रही तो आधुनिक तकनीकि से इलाज भी किया जा रहा। इसके बाद भी जिले में मरीजों को ट्रेस करने कें कर्मियों को होने वाली समस्याओं पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे थे। मरीजों को ट्रेस करने के लिए सुपरवाइजरों को वाहनों मे पेट्रोल के लिए भत्ता मिलता था जो एक साल से नहीं मिल रहा था। इससे ट्रेसिंग का अभियान भी दम तोड़ रहा था।

इस समस्या को लेकर अमृत विचार ने प्रमुखता के साथ शनिवार को प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद अब जिम्मेदारों ने समस्या का निस्तारण करना शुरू कर दिया। जिला क्षय रोग अधिकारी ने इसके लिए एमओआईसी को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि उनके अधीन संविदा कर्मियों को पेट्रोल दिलाने के लिए पेट्रोल पंपों को तय किया जाए।

इसकी सूचना भी मांगी गई है ताकि समस्या न हो सके और मरीजों को समय पर ट्रेस कराया जा सके। इस बार शासन के आदेश के तहत पेट्रोल का भत्ता कर्मियों को नहीं दिया जाएगा। सीधे पंप संचालक के खातें धनराशि को भेजा जाएगा। जिला क्षय रेाग अधिकारी डा. केके जौहरी ने बताया सभी एमओआईसी को पंप चयनित कर सूचना मांगी गई है। पंपों का चयन होने के बाद पेट्रोल की समस्या का समाधान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: आधे घंटे की आंधी-बारिश ने ठप कर दी बिजली सप्लाई, घंटों की कटौती से परेशान हुए लोग