पीलीभीत: ऑफिसर कालोनी में संक्रमण की दस्तक, डीडीओ संक्रमित

पीलीभीत: ऑफिसर कालोनी में संक्रमण की दस्तक, डीडीओ संक्रमित

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से ऑफिसर कालोनी में दस्तक दे दी है। कालोनी के डीडीओ की पहले एंटीजन से रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो अब आरटीपीसीर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यालय के अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा चार अन्य लोगों …

पीलीभीत, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से ऑफिसर कालोनी में दस्तक दे दी है। कालोनी के डीडीओ की पहले एंटीजन से रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो अब आरटीपीसीर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यालय के अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा चार अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अभी तक इस माह में ही 72 संक्रमित मिल चुके हैं।

जिले में धीरे धीरे एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। मौजूदा समय में जांच के दौरान लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। इसके बाद भी सैंपल कराने के नाम पर महज खानापूर्ति ही हो रही है। अब संक्रमण ने आम लोगों के साथ ही अधिकारियों को भी चपेट में एक बार फिर से लेना शुरू कर दिया है। एक दिन पहले एंटीजन से जिला विकास अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद जब आरटीपीसीआर कराई गई तो उसमें भी संक्रमण की पुष्टि हो गई। इससे कार्यालय और आफिसर कालोनी में आसपास रहने वालों में हड़कंप मचा रहा। डीडीओ के अलावा दो नए मरीज बीसलपुर क्षेत्र और दो मरौरी क्षेत्र से मिले है। पांच नए और मरीज मिलने से अब जिले में इस माह अभी तक का आकड़ा 72 पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: भारतीय बुजर्ग की नेपाल में मौत, झाड़ियों में मिला शव

 

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू