पीलीभीत: भारतीय बुजर्ग की नेपाल में मौत, झाड़ियों में मिला शव

पीलीभीत: भारतीय बुजर्ग की नेपाल में मौत, झाड़ियों में मिला शव

माधोटांडा/पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले मजदूरी करने के लिए नेपाल गए भारतीय बुजुर्ग की वहां संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दूसरे दिन उसका शव नेपाल क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला। नेपाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इसकी सूचना मिलने पर माधेाटांडा पुलिस भी मौके पर पहुंची …

माधोटांडा/पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पहले मजदूरी करने के लिए नेपाल गए भारतीय बुजुर्ग की वहां संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दूसरे दिन उसका शव नेपाल क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला। नेपाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इसकी सूचना मिलने पर माधेाटांडा पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। मामला दो देशों से जुड़ा होने पर सूचना अधिकारियों को भी दी गई है।

माधोटांडा थाना क्षेत्र के बूंदीभूड़ इलाके के निवासी बालम्रत राजभर (55) पुत्र पूजन राजभर मजदूरी करते थे। वह गुरुवार को मजदूरी के लिए पड़ोसी देश नेपाल गए थे। मगर, देर शाम तक वापस नहीं आए। इसे लेकर परिवार वाले पहले से चिंतित थे। दूसरे दिन शुक्रवार को मजदूर का शव नेपाली क्षेत्र में पिलर संख्या 19/20 से दो सौ मीटर नेपाल के जिला कंचनपुर के दो धारा चांदरी थाना क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला।

शरीर पर चोट के निशान होने की बात भी कही गई। शव मिलने की सूचना पर नेपाल पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। खबर मिलने पर परिवार वाले भी पहुंच गए। इधर, स्थानीय नागरिक की नेपाल में मौत होने का पता लगने पर माधेाटांडा पुलिस भी जानकारी जुटाने के लिए पहुंची। घटनास्थल नेपाल में होने पर वहीं की पुलिस ने आगे की कार्रवाई को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

इंस्पेक्टर क्राइम माधोटांडा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल में स्थानीय नागरिक की मौत की खबर मिली थी। इस पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। आगे की कार्रवाई नेपाल पुलिस के द्वारा ही की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सड़क किनारे मिला ग्रामीण का शव, हत्या का शक, पुलिस जांच में जुटी