मुरादाबाद : भगवान श्रीराम के चरित्र की जीवंत प्रस्तुति पर झूम उठे दर्शक

मुरादाबाद,अमृत विचार। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय कल्चरल फेस्टिवल परंपरा के आखिरी दिन ऑडिटोरियम श्रीराम की भक्ति के रंग में रंगा दिखा। देश विदेश में मशहूर भरतनाट्यम और ओडिसी की नृत्यांगना पदम विभूषण से सम्मानित राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह ने अपनी प्रस्तुति से श्रीराम के चरित्र को जीवंत किया। उन्होंने संगीत, नृत्य और …
मुरादाबाद,अमृत विचार। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय कल्चरल फेस्टिवल परंपरा के आखिरी दिन ऑडिटोरियम श्रीराम की भक्ति के रंग में रंगा दिखा। देश विदेश में मशहूर भरतनाट्यम और ओडिसी की नृत्यांगना पदम विभूषण से सम्मानित राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह ने अपनी प्रस्तुति से श्रीराम के चरित्र को जीवंत किया। उन्होंने संगीत, नृत्य और भाव के मोती पिरोकर सभागार में भक्ति की लौ जला दी।
सियाराम कथा का मंचन करते समय उनके चेहरे पर करुणा, क्रोध, प्रेम, हास्य की भाव भंगिमा के बदलते रुप दिखे। वह शिक्षिका की तरह युवाओं को श्रीराम चरित्र आत्मसात करने के लिए प्रेरित करतीं दिखीं तो कभी नृत्यांगना बन उनकी भक्ति में लीन होकर कथा का रसपान कराती रहीं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव और टीएमयू ग्रुप की 21वीं सालगिरह पर कल्चरल फेस्ट परपंरा के आखिरी दिन पदम विभूषण डॉ. सोनल मानसिंह ने कथा का मंचन राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म से शुरु किया। चारों पुत्रों पर माता कौशल्या, कैकयी और सुमित्रा की प्रेम वर्षा से अयोध्या के हर किसी के मन में उल्लास भर दिया।
मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, कुलाधिपति सुरेश जैन, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, जीवीसी मनीष जैन, डॉ. हरवंश दीक्षित, शहर विधायक रितेश गुप्ता, जिपं अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाया। इस दौरान एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन, डीन छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह, निदेशक सीसीएसआईटी प्रो. आरके द्विवेदी, निदेशक टिमिट प्रो. विपिन जैन, पैरामेडिकल के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य प्रो. अनुराग वर्मा, मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. एसके जैन, डॉ. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, प्रो. श्रीनाथ के. कुलकर्णी, प्रो. एम जसलीन, डॉ. शिवानी एम कौल, प्रो. एके सक्सेना, प्रो. रश्मि मेहरोत्रा, डॉ. अशोक कुमार लखेरा, डॉ. विनोद जैन, डॉ. ज्योति पुरी, प्रो. मनु मिश्रा, अवनीश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: सीए फाइनल परीक्षा में सफल होकर बढ़ाया जिले का मान, अभ्यर्थियों के खिले चेहरे