हरदोई: बैंक के फील्ड ऑफिसर पर वसूली से खफा लोगों ने किया जानलेवा हमला, भाग कर बचाई जान

हरदोई। वसूली से खफा हमलावरों ने बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर को घेर कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह भाग कर जान बचाने वाले फील्ड ऑफिसर ने पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस हमलावरों की तलाश के साथ-साथ सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। बताते हैं कि कोतवाली …
हरदोई। वसूली से खफा हमलावरों ने बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर को घेर कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह भाग कर जान बचाने वाले फील्ड ऑफिसर ने पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस हमलावरों की तलाश के साथ-साथ सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
बताते हैं कि कोतवाली देहात के भीठा महासिंह निवासी दिलीप कुमार गौतम बैंक ऑफ इंडिया शाखा नानक गंज झाला में दिलीप कुमार गौतम हैं। इस बारे में दिलीप कुमार गौतम ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने साहुलपुर गांव में सात लाख रुपए की वसूली करवाई थी। जिसकी कार्रवाई चल रही है। इस तरह की गई वसूली से पप्पू सिंह व छोटे सिंह खफा चल रहे थे।
बुधवार की शाम को फील्ड ऑफिसर दिलीप कुमार गौतम अपने घर लौट रहे थे।इसी बीच पप्पू सिंह,छोटे सिंह और उसके एक साथी ने उन्हें रास्ते में घेर कर जानलेवा हमला कर दिया। पिटाई करने लगे, कुछ और जानलेवा हरकत करते, इससे पहले फील्ड ऑफिसर वहां से किसी तरह अपनी जान बचाते हुए भाग निकले।
फील्ड ऑफिसर दिलीप कुमार गौतम वहां से भाग कर सीधे कोतवाली देहात पहुंचें। जहां हमले के बारे में सारी बात बताई। पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। इस बारे में एसएचओ कोतवाली देहात गंगेश शुक्ला का कहना है कि दिलीप कुमार गौतम दिलीप कुमार गौतम का मेडिकल कराया गया है। मामला दर्ज करते हुए गहराई से छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: जल्दबाजी बनी जानलेवा, ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत