बरेली: जल्दबाजी बनी जानलेवा, ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में शुक्रवार को ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। दोनों मृतक महिलाएं शेरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं। मृतक महिलाओं के परिवार में इस घटना के बाद …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में शुक्रवार को ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ।
दोनों मृतक महिलाएं शेरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही हैं। मृतक महिलाओं के परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मच गया है।
घटना भोजीपुरा थाना क्षेत्र के आटामांडा रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
ये भी पढ़ें : बरेली: भोजीपुरा बलिया रेलवे क्रॉसिंग ट्रैक के बीचो-बीच पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस