सुष्मिता और रोहमन के ब्रेकअप की खबर पर Lalit Modi ने दिया था ऐसा रिएक्शन, जानकर रह जाएंगे दंग

मुंबई। बॉलीवुड गलियारे में या यूं कहें की सब जगह पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते को लेकर तहलका मचा हुआ है। अब गुरुवार को ललित मोदी के एक ट्वीट वायरल हो गया है। उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट करने की बात कहते हुए कुछ फोटोज …
मुंबई। बॉलीवुड गलियारे में या यूं कहें की सब जगह पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते को लेकर तहलका मचा हुआ है। अब गुरुवार को ललित मोदी के एक ट्वीट वायरल हो गया है। उन्होंने पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट करने की बात कहते हुए कुछ फोटोज शेयर की।
बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन का अफेयर के किस्से बी-टाउन में छाए रहते हैं। ऐसे में जब 6 महीने पहले रोहमन और सुष्मिता का रिशता टूटा था। एक्ट्रेस ने रोहमन शॉल संग ब्रेकअप का ऐलान किया था।
बता दें कि दोनों ने 3 साल तब डेटिंग की थी। रिश्ता टूटने के बाद भी रोहमन और सुष्मिता अच्छे दोस्त बने हुए हैं। अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है। सुष्मिता सेन के रोहमन संग ब्रेकअप पोस्ट को उनके मौजूदा बॉयफ्रेंड ललित मोदी ने लाइक किया था। अब सुष्मिता को फिर से प्यार हो गया है। वे आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी संग रिश्ते में हैं।
ब्रेकअप पोस्ट पर ललित मोदी ने दिया यह रिएक्शन
जब सुष्मिता और रोहमन के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं। यह खबर काभी चर्चे में बनी रही थी। इन खबरों पर विराम लगाते हुए 23 दिसंबर 2021 को सुष्मिता ने इंस्टा पर अपनी और रोहमन की एक प्यारी सी फोटो के साथ ब्रेकअप की खबर शेयर किया था। सुष्मिता सेन के इस ब्रेकअप पोस्ट को उनके मौजूदा बॉयफ्रेंड ललित मोदी ने लाइक किया था। अपनी पोस्ट में सुष्मिता सेन ने लिखा था कि उनका रिश्ता चाहे खत्म हो गया लेकिन प्यार बाकी है। वे दोनों हमेशा दोस्त रहेंगे।
ब्रेकअप को लेकर एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका और रोहमन का रिलेशनशिप काफी पहले खत्म हो गया था। दोनों में अब सिर्फ प्यार बाकी है। बता दें कि रिश्ता टूटने के बाद भी रोहमन और सुष्मिता अच्छे दोस्त बने हुए हैं। रोहमन को कई दफा सुष्मिता सेन के घर देखा भी गया है। रोहमन सुष्मिता की बेटियों के करीब हैं।
जानें कब से एक-दूसरे को जानते हैं ललित-सुष्मिता
सुष्मिता और ललित मोदी दोनों सालों से एक दूसरे को जानते हैं। जिसके बाद अब दोनों का 2013 में ट्विटर पर चैट भी इस वक्त वायरल हो रही है। दोमों की पुरानी तस्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि वे रिलेशन में आने से पहले अच्छे दोस्त रहे हैं। कपल की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसको कई यूजर्स हैं मौज में भी ले रहें हैं। ललित मोदी संग सुष्मिता का रिश्ता शादी तक पहुंचे। जिसकी ख्वाहिश ललित मोदी ने भी जताई है।
पढ़ें-Lalit Modi का 9 साल पुराना ट्वीट हो रहा वायरल, Sushmita Sen को लेकर कही थी यह बात