अमरोहा: लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी होने पर फूट-फूटकर रोया परिवार, चोर को पकड़कर धुना

अमरोहा: लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी होने पर फूट-फूटकर रोया परिवार, चोर को पकड़कर धुना

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। बृजघाट गंगा धाम में स्नान करने आए एक श्रद्धालु परिवार की लड्‌डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई। मूर्ति चोरी होने पर परिवार रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं लोगों ने एक युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। बताया कि यह भिखारियों के ग्रुप का युवक है, जिसने मूर्ति चोरी की …

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। बृजघाट गंगा धाम में स्नान करने आए एक श्रद्धालु परिवार की लड्‌डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई। मूर्ति चोरी होने पर परिवार रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं लोगों ने एक युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। बताया कि यह भिखारियों के ग्रुप का युवक है, जिसने मूर्ति चोरी की थी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच करने में जुट गई।

फरीदाबाद के रहने वाले मनोज व पत्नी रेखा अपने परिवार के साथ बृजघाट गंगा धाम में गुरुवार को स्नान करने के लिए आए थे। स्नान के दौरान उन्होंने अपने लड्डू गोपाल की मूर्ति को स्नान कराया और इसके बाद मूर्ति किनारे रख दी और खुद स्नान करने लगे। स्नान करके जब वह लौटे तो लड्डू गोपाल की मूर्ति गायब मिली। इसे देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने मूर्ति को आसपास में काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद मनोज और रेखा फूट- फूट कर रोने लगे तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नर्म हो गईं।

उधर बृजघाट पर कुछ लोगों ने शक के आधार पर मूर्ति चुराने वाले कथित भिखारी को पकड़ लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने चोर की जमकर धुनाई की और सूचना चौकी प्रभारी मनोज कुमार को दी। चौकी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी श्रद्धालुओं का कहना है कि बृजघाट गंगा धाम में इन दिनों भिखारियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। उन्हें पैसे न दो तो कपड़े तक चोरी कर लेते हैं, जिसकी वजह लोगों को काफी परेशानी होती है। हापुड़ निवासी श्रद्धालु ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ स्नान करने के लिए गया था। बृजघाट धाम पर स्नान के दौरान उन सभी लोगों ने कपड़े उतार कर रख दिए। स्नान के बाद देखा तो कपड़े गायब हो चुके थे।

ये भी पढ़ें:- Video जो हैरान कर दे : ना ओले, ना बर्फ …आसमान से हुई मछलियों की बारिश

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत