बरेली: सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लंबे समय से ड्यूटी से चल रहा था गैरहाजिर

बरेली: सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लंबे समय से ड्यूटी से चल रहा था गैरहाजिर

बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में देर रात सिपाही ने कमीज से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके बाद परिवार में कोहराम सा मच गया। वही  परिजनों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। …

बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में देर रात सिपाही ने कमीज से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके बाद परिवार में कोहराम सा मच गया। वही  परिजनों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। बतादें कि अभी तक सुसाईड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आखिर किस कारण सिपाही ने इस आत्माहत्या की घटना को अंजाम दिया।

सुभाषनगर में बदायूं रोड स्थित बीडीए कॉलोनी केपास का रहने वाला वीरेंद्र प्रताप सिंह मुरादाबाद में यातायात पुलिस में सिपाही था। उसे अपने पिता की जगह नौकरी मिली थी। वह पिछले काफी समय से बरेली में ही रह रहा था। परिजनों के मुताबिक वह लंबे समय से पत्नी से चल रहे विवाद की वजह से डिप्रेशन में था।

जिस वजह से लगातार शराब का भी सेवन कर रहा था। देर रात सिपाही ने अपने कमरे में कमीज के सहारे फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि सिपाही के सुसाईड का कारण स्पष्टï नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

होली के बाद से गैरहाजिर था सिपाही
सिपाही वीरेन्द्र प्रताप सिंह होली पर छुट्टी लेकर बरेली आया था। इसकेबाद से ही सिपाही वापस ड्यूटी पर नहीं लौटा। कई बार परिजनों ने इसका कारण पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही सिपाही ने अपने विभाग को भी छुट्टïी की कोई जानकारी नहीं दी थी।

पत्नी से चल रहा था विवाद
सिपाही वीरेन्द्र प्रताप सिंह का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी करीब दो साल से अपने मायके में रह रही है। काफी बुलाने पर भी वह आने को तैयार नहीं हो रही थी। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर सिपाही डिप्रेशन में था। वह पूरी तरह से शराब का आदि हो गया था।

‘‘सिपाही ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। सुसाइड का कारण अभी स्पष्टï नहीं हो पाया। हो सकता है कि सिपाही का कोई पुराना विवाद हो। शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मुरादाबार पुलिस को दे दी गई है।’’सत्यार्थ अनिरुद्घ पंकज-एसएसपी

यह भी पढ़ें- बरेली: ठोकर लगने से साइकिल लेकर गिरा छात्र, गले में घुसा नुकीला बांस