जानें शेयर बाजार का पूरा हाल, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में आया कितना उछाल

जानें शेयर बाजार का पूरा हाल, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में आया कितना उछाल

मुंबई। एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 324.61 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला। इससे पहले, दो दिन तक घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 324.61 अंक बढ़कर 54,211.22 पर पहुंच गया। दूसरी ओर …

मुंबई। एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 324.61 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला। इससे पहले, दो दिन तक घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 324.61 अंक बढ़कर 54,211.22 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 81.3 अंक चढ़कर 16,139.60 पर था। सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, पॉवर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को लाभ के साथ बंद हुए। पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और अंत में 508.62 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़ककर 53,886.61 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.70 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,058.30 अंक पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,565.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें- बाढ़-बारिश से आफत: महाराष्ट्र के पालघर में भूस्खलन, दो लोगों को बचाया गया, तीन के फंसे होने की आशंका

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री