बरेली: कोरोना का कहर जारी, एक ही परिवार के 5 सदस्य समेत 6 पॉजिटिव

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं है बीते कई माह से लगातार कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। महानगर निवासी नौ साल की बच्ची की पांच दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। परिजनों ने उसे डाक्टर को दिखाया। पूरा परिवार जब हल्की खांसी, बुखार की चपेट …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं है बीते कई माह से लगातार कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। महानगर निवासी नौ साल की बच्ची की पांच दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। परिजनों ने उसे डाक्टर को दिखाया। पूरा परिवार जब हल्की खांसी, बुखार की चपेट में आया तो सभी ने अपनी कोविड जांच कराई।
जांच में परिवार के सभी 6 सदस्य कोविड संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में एक साल का बच्चा भी शामिल है। पूरे परिवार के संक्रमित होने का पता चलने पर सर्विलांस टीम ने मानीटरिंग शुरू कर दी। सभी लोग होम आइसोलेशन में हैं। कोविड सर्विलांस अधिकारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि नवाबगंज की 27 साल की महिला छोटी विहार में रहती हैं। तबीयत खराब होने पर उसने जांच कराई तो रिपोर्ट कोविड संक्रमित आई हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को 10 साल की कैद