उन्नाव : छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल, शिक्षामित्र पर FIR , हेडमास्टर सस्पेंड

उन्नाव, अमृत विचार। कक्षा तीन की छात्रा को बुरी तरह से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिक्षामित्र पर एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया …
उन्नाव, अमृत विचार। कक्षा तीन की छात्रा को बुरी तरह से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिक्षामित्र पर एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । वहीं लापरवाही पर हेड मास्टर को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
बताते चलें कि 11 जुलाई को एक वीडियो वायरल हो गया जिसमे एक शिक्षामित्र ने क्लासरूम में कक्षा 3 की छात्रा को बुरी तरह पीट दिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया ।
मामला उन्नाव के असोहा ब्लॉक का है जहा इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली महिला शिक्षामित्र सुशील कुमारी ने इस्लाम नगर के रहने वाले दलित रमेश कुमार की बेटी तन्नू को दिए गए होमवर्क को पूरा न कर पाने को लेकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नही टीचर में 30 सेकेंड में बच्ची के दस थप्पड़ मारे। वीडियो में शिक्षामित्र बच्ची को बाल घसीट घसीटकर मारते हुए दिख रही है । बच्ची बचाव के लिए गुहार लगाती रही मगर वो नहीं पसीजी।
इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो गया था। छुट्टी के बाद जब बच्ची घर पहुँची तो उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले। परिजन भागकर स्कूल पहुँचे तो शिक्षिका ने दबाव बनाकर उनसे सुलहनामा लिखवा लिया और भविष्य में खुद के द्वारा ऐसी गलती न करने की बात लिख दी।
इधर किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के अनुसार यह घटना नौ जुलाई की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों के होश उड़ गए। वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करने के लिए बीएसए संजय तिवारी इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और जांच पड़ताल की है । वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया ।
बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि जांच में वीडियो की पुष्टि हुई है । यह 9 जुलाई का वीडियो है । उन्होंने बताया शिक्षामित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है । साथ ही शिक्षामित्र की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है । मारपीट की जानकारी होने के बाद भी हेड मास्टर ईशा यादव द्वारा जानकारी नहीं दी गई इस लापरवाही पर हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है । पूरे मामले की विभागीय जांच की जा रही है ।
यह भी पढ़ें –