सितारगंज में अस्पताल की अव्यवस्था पर बिफरे मंत्री बहुगुणा, लगाई लताड़

सितारगंज, अमृत विचार। सितारगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, अव्यवस्था इतनी चरम पर है कि वह “खुद ही अपनी मर्ज की दवा ढूंढने में लगा हुआ है। लोगों की शिकायत पर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाह चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। गत सोमवार …

सितारगंज, अमृत विचार। सितारगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, अव्यवस्था इतनी चरम पर है कि वह “खुद ही अपनी मर्ज की दवा ढूंढने में लगा हुआ है। लोगों की शिकायत पर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाह चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई।

गत सोमवार को सितारगंज क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई थी। जिसका खामियाजा सितारगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे मरीजों एवं उनके तीमारदारों को उठाना पड़ा। ज्यादा दिक्कतों का सामना प्रसूति महिलाओं को उठाना पड़ा। अस्पताल प्रशासन ने बिजली न होने का हवाला देते हुए प्रसूति महिलाओं को अन्यत्र रेफर कर दिया।

कुछ प्रसूति महिलाएं जो अस्पताल में भर्ती थी वह भी अस्पताल में विद्युत व्यवस्था न होने के चलते, खासा परेशान रहीं, वहीं लंबे समय से अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था व सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। अव्यवस्थाओं को स्थानीय मीडिया द्वारा प्राथमिकता से उठाया गया। इधर इन अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को अवगत कराया।

जिस पर मंत्री बहुगुणा मंगलवार को सीधे सितारगंज स्थित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण को पहुंचे। यहां अव्यवस्था देख कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अस्पताल कर्मचारी एवं चिकित्सकों को जमकर लताड़ लगाया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने महिला चिकित्सक के अलावा अन्य चिकित्सकों का ओपीडी रजिस्टर देखना चाहा परंतु अस्पताल प्रशासन एवं सितारगंज चिकित्साधीक्षक राजेश कुमार आर्य द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जमकर नाराजगी जाहिर की।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य चिकित्साधिकारी ऊधमसिंह नगर को दूरभाष के माध्यम से, सितारगंज चिकित्सा अधिकारी को अन्यत्र अटैच करने का आदेश दिया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लापरवाह कर्मचारियों के लिए सितारगंज में कोई स्थान नहीं है। लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों ने की बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था
सितारगंज। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद मरीजों एवं उनके तीमारदारों द्वारा स्वास्थ्य विभाग से विद्युत व्यवस्था किए जाने की फरियाद किए जाने के बावजूद भी जब विभाग ने हाथ खड़ा कर दिये तो सितारगंज के विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कमल जिंदल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, प्रदेश मंत्री कुलदीप गंगवार, सभासद रवि रस्तोगी, पंकज गहतोड़ी, राधेश्याम सागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर इन जनप्रतिनिधियों ने विद्युत व्यवस्था सुचारू करने को वैकल्पिक व्यवस्था की। जिसके बाद मरीज एवं उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली। जिसकी जानकारी इन जनप्रतिनिधियों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को भी दी।