अयोध्या: नकल में अपना ही फर्जी हस्ताक्षर देख चौंके नायब तहसीलदार

अयोध्या: नकल में अपना ही फर्जी हस्ताक्षर देख चौंके नायब तहसीलदार

अयोध्या। सोहावल तहसील में एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं। मंगलवार को नायब तहसीलदार की फर्जी हस्ताक्षर वाली नकल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। दक्षिणपारा निवासी अनिल तिवारी को एक जमीन की मिली नकल पर नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा के फर्जी हस्ताक्षर पाए गए हैं। बताया जाता है कि अधिवक्ता अनिल …

अयोध्या। सोहावल तहसील में एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं। मंगलवार को नायब तहसीलदार की फर्जी हस्ताक्षर वाली नकल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।

दक्षिणपारा निवासी अनिल तिवारी को एक जमीन की मिली नकल पर नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा के फर्जी हस्ताक्षर पाए गए हैं। बताया जाता है कि अधिवक्ता अनिल तिवारी ने खतौनी की नकल के लिए आवेदन किया था। सहायक नकल वासिल भूपेंद्र सिंह को आर 6 पर स्नेहिल वर्मा के हस्ताक्षर फर्जी होने की आशंका हुई।

वह उसे लेकर नायब तहसीलदार के पास पहुंचे। अपने ही फर्जी हस्ताक्षर देख चौंके नायब तहसीलदार ने तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता व एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पुराने रिकार्ड चेक करने पर फर्जी हस्ताक्षर होने की पुष्टि हुई।

इस बाबत एसडीएम सोहावल ने बताया कि फर्जी हस्ताक्षर युक्त नकल नकल नवीस के पास से मिली है। अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला जिलाधिकारी के पास भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में किसी बड़े काकस के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार को यह मामला पूरे तहसील में चर्चा का विषय बना रहा।

पढ़ें-बाराबंकी: औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए किसानों ने सौंपा नायब तहसीलदार को सहमति पत्र

ताजा समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया