बागेश्वर: कबाड़ से उपकरण बनाने वाले हरीश के आविष्कार का खर्च उठाएगी सरकार

बागेश्वर, अमृत विचार। हाईस्कूल भनार के सातवीं के छात्र हरीश कोरंगा ने कबाड़ से उपकरण बनाकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब हरीश के नए आविष्कार में उसे जो भी गुणवत्तापूर्ण सामग्री की आवश्यकता होगी उसे शिक्षा विभाग उपलब्ध कराएगा। साथ ही उसका इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा। भनार के गरीब छात्र …
बागेश्वर, अमृत विचार। हाईस्कूल भनार के सातवीं के छात्र हरीश कोरंगा ने कबाड़ से उपकरण बनाकर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब हरीश के नए आविष्कार में उसे जो भी गुणवत्तापूर्ण सामग्री की आवश्यकता होगी उसे शिक्षा विभाग उपलब्ध कराएगा। साथ ही उसका इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा।
भनार के गरीब छात्र हरीश कोरंगा ने गत माह कबाड़ व घर में पड़ी सामग्री से हेलीकाप्टर बनाकर उड़ाया था। इसके बाद एक दिन वह अपने जेसीबी आपरेटर चालक पिता के साथ जेसीबी में बैठा तो उसने उसकी तकनीक को पकड़ लिया। तथा घर आकर इंजेक्शन सिरंज, गत्ते, पाइप के माध्यम से जेसीबी का निर्माण घर में ही कर दिया जो कि एक किग्रा तक वजन खोदकर उठा सकती है।
साथ ही इस पर कलर व लिखावट करके उसे जेसीबी का रूप दिया था। जेसीबी निर्माण के बाद हरीश काफी चर्चा में आ गया। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी हरीश के कार्यों को समझने का प्रयास किया तथा उसका अवलोकन किया। हरीश कोरंगा की मेहनत को देखते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने उसके किसी भी नए आविष्कार व कबाड़ से उपकरण बनाने पर होने वाले व्यय को विभागीय रूप से खर्च करने का निर्णय लिया है।
प्रत्येक आविष्कारक बच्चे को मिलेगी सहायता
बागेश्वर। हरीश के आविष्कार की योग्यता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अन्य इस तरह के बच्चों को भी प्रोत्साहन करने का निर्णय लिया है। कहा कि इस तरह के प्रतिभा वाले बच्चों की पहचान कराकर उन्हें हरसंभव मदद मिलने लगेगी।
हरीश में प्रतिभा की कमी नहीं है जो उसने साबित किया है। हरीश समेत अन्य बच्चों को इंस्पायर अवार्ड में प्रतिभाग कराया जाएगा। हरीश को नए आविष्कार, नवाचार संबंधी कार्य करने पर विभाग उसे हरसंभव मदद देगा। साथ ही आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगा।
– गजेंद्र सिह सोन, मुख्य शिक्षा अधिकारी
हरीश को हरसंभव मदद करने व उसकी प्रतिभा प्रदर्शन के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए हैं। हरीश जैसे अन्य छात्रों को भी चिन्हित करके प्रोत्साहित किया जाएगा।
-विनीत कुमार, जिलाधिकारी बागेश्वर।