बरेली: किसानों को जैविक खेती करने को किया जागरूक

बरेली: किसानों को जैविक खेती करने को किया जागरूक

अमृत विचार, बरेली। वर्ल्ड विजन इंडिया ने भुता क्षेत्र के चयनित गावों के छोटे एवं मध्यम किसानों को रासायनिक खाद और कीटनाशक मुक्त खेती करने के लिए नेपियर घास को खेत के मेड़ पर लगाकर फसल को कीड़ों से बचाव करने को प्रेरित किया है। नेपियर घास से दुधारू पशुओं को उच्च कोटि का हरा …

अमृत विचार, बरेली। वर्ल्ड विजन इंडिया ने भुता क्षेत्र के चयनित गावों के छोटे एवं मध्यम किसानों को रासायनिक खाद और कीटनाशक मुक्त खेती करने के लिए नेपियर घास को खेत के मेड़ पर लगाकर फसल को कीड़ों से बचाव करने को प्रेरित किया है। नेपियर घास से दुधारू पशुओं को उच्च कोटि का हरा चारा उपलब्ध कराने को लेकर जागरूक किया। गांधीनगर स्थित कार्यालय पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने वर्ल्ड विजन इंडिया के चयनित किसानों को सोलर फ्लाई ट्रैप का वितरण किया। इस दौरान अदिति सक्सेना, मुकेश, सत्या दत्ता, अरुण, ब्यूला,सारा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सवारी का इंतजार कर रहे युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन गंभीर, चालक फरार

ताजा समाचार