प्रयागराज : आजादी की हर क्रांति से रूबरू कराएगी देश की पहली इंटरेक्टिव आजाद गैलरी, पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन 

प्रयागराज : आजादी की हर क्रांति से रूबरू कराएगी देश की पहली इंटरेक्टिव आजाद गैलरी, पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन 

प्रयागराज, अमृत विचार। देश की आजादी को लेकर कई संघर्ष हुए ,इनमें शामिल कई नायकों के हम नाम तक नहीं जानते हैं। इन्हीं गुमनाम नायकों कि वीर गाथा को बताने और आजादी के लिए हुई हर क्रांति को दर्शाने की मुहिम अब रंग लाने जा रही है। दरअसल स्वतंत्रता संघर्ष के नायकों पर आधारित देश …

प्रयागराज, अमृत विचार। देश की आजादी को लेकर कई संघर्ष हुए ,इनमें शामिल कई नायकों के हम नाम तक नहीं जानते हैं। इन्हीं गुमनाम नायकों कि वीर गाथा को बताने और आजादी के लिए हुई हर क्रांति को दर्शाने की मुहिम अब रंग लाने जा रही है।

दरअसल स्वतंत्रता संघर्ष के नायकों पर आधारित देश की पहली इंटरेक्टिव आजाद गैलरी इलाहाबाद संग्रहालय में अंतिम रूप लेने वाली है। क्रांतिवीरों की इस राष्ट्रीय इस गैलरी को फाइनल टच देने के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय विज्ञान परिषद के विशेषज्ञों की टीम यहां कैंप कर रही है। इस गैलरी में अलफ्रेड पार्क में चंद्रशेखर आजाद की शहादत से लेकर काकोरी कांड, दांडी मार्च समेत स्वतंत्रता संग्राम की कई घटनाओं को इंटरेक्टिव तरीके से प्रदर्शित करने के लिए कला दीर्घा में सजा दिया गया है। प्रोजेक्टर भी लगा दिए गए हैं। 23 जुलाई को चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर इस गैलरी के उद्घाटन की तैयारी है, लेकिन इस तिथि को टाला भी जा सकता है।

1857 से लेकर 1947 तक की हर क्रांति को प्रदर्शित करने वाली देश की पहली इंटरेक्टिव आजाद गैलरी बनकर तैयार हो गई है। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को समर्पित आजाद गैलरी में सशस्त्र क्रांतिवीरों और क्रांति से जुड़े दस्तावेज और कुछ अन्य चीजों का डिजिटल अनुभव भी होगा। संस्कृति मंत्रालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस इंटरेक्टिव गैलरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराने का प्रस्ताव किया है।

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को समर्पित यह गैलरी सशस्त्र क्रांति से जुड़े उस समय के दस्तावेजों, हथियारों, वस्त्रों के अनूठे संग्रह के रूप में एक डिजिटल अनुभव देगी। यह देश की पहली ऐसी गैलरी होगी, जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन की हर क्रांति को लाइट और साउंड के माध्यम दिखाया जाएगा। इसमें हर क्रांतिकारी की कहानियां भी आडियो, वीडियो के जरिए बयां होंगी। इस गैलरी में 1857 की तोप और प्रथम विश्व युद्ध की मशीन गन आकर्षण का केंद्र बनेगी।

यह भी पढ़ें –रुद्रपुर: संपर्क क्रांति ट्रेन रोकने पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेशाध्यक्ष पर दर्ज हुई रिपोर्ट