1180 लोगों की गई जान, फिर भी नहीं रहे मान…पढ़े पूरा मामला

शाम ढ़लते ही रूमी गेट पर स्टंटबाजी का शुरू हो जाता है खेल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया पुलिस महकमा बीते तीन साल में 1180 लोगों ने सड़क दुर्घटना में गवां जान, स्टंटबाज खुद के अलावा दूसरों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़ा लखनऊ । शान-ए-अवध की शाम हमेशा …
- शाम ढ़लते ही रूमी गेट पर स्टंटबाजी का शुरू हो जाता है खेल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया पुलिस महकमा
- बीते तीन साल में 1180 लोगों ने सड़क दुर्घटना में गवां जान, स्टंटबाज खुद के अलावा दूसरों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़ा
लखनऊ । शान-ए-अवध की शाम हमेशा गुलजार रहती है। ढ़लती शाम में पुलिस के सख्त पहरे के बीच रूमी गेट पर बाइकर्स गैंग का जमावड़ा लगने लगाता है। स्टंटबाज हेरिटेज जोन पर स्टंटबाजी कर खुद के साथ दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते।
आंकड़ों के मुताबिक, बीते तीन साल में 1180 लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके हैं। तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी और बाइकर्स गैंग का वीडियो वायरल होने पुलिस महकमें में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद चौक कोतवाली पुलिस ने रूमी गेट पर बाइकर्स गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दर्जन भर से ज्यादा बाइक सीज कर दीं और तमाम स्टंटबाजों का चालान किया।
साल सड़क दुर्घटना मृतक घायल
2019 1683 573 922
2020 966 346 571
2021 787 261 521
बता दें कि जिले में बीते तीन साल में 3436 सड़क दुर्घटनां हुई थी। इनमें 2014 लोग जख्मी हुए थे, जबकि 1180 लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो चुके हैं। सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए परिवहन विभाग के सहयोग से पुलिस विभाग और ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत लोगों को जागरुक करने का काम करता है। इसके बावजूद लोग स्टंटबाजी और तेज रफ्तार में वाहन दौड़कर खुद के साथ दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते।
हेरिटेज जोन में गैंग बनाकर घूमते हैं स्टंटबाज
बता दें कि देर रात हेरिटेज जोन में एक नहीं बल्कि कई दर्जन भर से ज्यादा लोग गैंग बनाकर स्टंटबाजी करते हैं। पुलिस इन पर कार्रवाई भी करती है लेकिन कुछ दिन तक अभियान चलाने के बाद पुलिस खामोश हो जाती है। यही वजह है कि बाइकर्स गैंग पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध नहीं लग पाता।
सोशल मीडिया पर रूमी गेट के आसपास बाइकर्स गैंग का स्टंट करते वीडियो वायरल होता है। तब पुलिस हरकत में आती है। बता दें कि जून के अंतिम सप्ताह से अब तक सोशल मीडिया पर बाइकर्स गैंग का तीन बार वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद चौक कोतवाली पुलिस हरकत में आई। जब ये मामला तुल पकड़ने लगा तब अधिकारियों को पुराने शहर में उतरना पड़ा और बाइकर्स गैंग के खिलाफ सख्ती से पेश आना पड़ा।
17 बाइक के साथ 80 का चालान
डीसीपी नार्थ, शिवसिम्पी चन्नप्पा ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस ने बाइकर्स गैंग के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जिसमें पुलिस ने 17 बाइक सीज की है। जबकि 80 स्टंटबाजों का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि बाइकर्स गैंग के खिलाफ पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं। रोजाना पुलिस टीम रूमी गेट पर तैनात रहेगी।
यह भी पढ़ें-लखनऊ : स्टंटबाज की रफ़्तार पर पुलिस ने लगाया एमवी एक्ट का ब्रेक… पढ़ें पूरा मामला