हल्द्वानी: रसोई गैस के दामों में वृद्धि पर कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला… देखें VIDEO

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस ने रसोई गैस के दामों में वृद्धि पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने गैस के दामों में कमी करने की मांग की है। देखें वीडियो: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पूतला शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बुद्ध पार्क में इकट्ठा हुए। यहां विधायक …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस ने रसोई गैस के दामों में वृद्धि पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने गैस के दामों में कमी करने की मांग की है।
देखें वीडियो: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका केंद्र सरकार का पूतला
शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता बुद्ध पार्क में इकट्ठा हुए। यहां विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनहित में कोई निर्णय नहीं ले रही है। आम आदमी कमरतोड़ महंगाई से जूझ रहा है, अब दैनिक जरूरत की रसोई गैस के दाम में भी 50 रुपये की वृद्धि की गई है। यह जनता के साथ एक बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार रसोई गैस के दाम बढ़ा रही है, ऐसा लग रहा है कि सरकार की मंशा है कि आम आदमी एक दिन का भरपेट भोजन भी न खा सके।
आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार को गरीब, मजदूर, शोषित वर्ग से कोई वास्ता नहीं रह गया है। गुस्साए कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान हरीश मेहता, महेश शर्मा, हेमंत बगड़वाल, एनबी गुणवंत, प्रकाश पांडे, हाजी सुहेल अहमद, राजेंद्र सुयाल, प्रयाग दत्त भट्ट, नीमा भट्ट, लता पांडे, पुष्पा तिवारी, मयंक भट्ट, मुकुल बलुटिया आदि मौजूद थे।