शुभंकर शर्मा जेनेसिस स्कॉटिश ओपन गोल्फ के टॉप 30 में

नॉर्थ बेरविक (स्कॉटलैंड)। आखिर में बोगी करने का खामियाजा भारत के शुभंकर शर्मा को भुगतना पड़ा और जेनेसिस स्कॉटिश ओपन गोल्फ के पहले दौर में दो अंडर से वह एक अंडर के स्कोर पर पहुंच गए। तेज हवाओं के बीच खेले गए पहले दौर के बाद वह अभी भी शीर्ष 30 में बने हुए हैं …
नॉर्थ बेरविक (स्कॉटलैंड)। आखिर में बोगी करने का खामियाजा भारत के शुभंकर शर्मा को भुगतना पड़ा और जेनेसिस स्कॉटिश ओपन गोल्फ के पहले दौर में दो अंडर से वह एक अंडर के स्कोर पर पहुंच गए। तेज हवाओं के बीच खेले गए पहले दौर के बाद वह अभी भी शीर्ष 30 में बने हुए हैं और संयुक्त 29वें स्थान पर है।
भारत के अनिर्बान लाहिड़ी अच्छी शुरूआत के बाद लय खो बैठे और दो ओवर का स्कोर किया। उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने के लिये दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अमेरिका के कैमरन ट्रिंजेल नौ अंडर 61 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं।
ये भी पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीकी की लिजेल ली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा