विक्की कौशल के साथ काम करेंगी सामंथा रुथ प्रभु, फिल्म का निर्देशन करेंगे आदित्य धर

मुंबई। दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, विक्की कौशल के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने की प्लानिंग में हैं। चर्चा है कि सामंथा को फिल्म निर्देशक आदित्य धर ने अपनी अगली फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ के लिए अप्रोच किया है। इस फिल्म को आदित्य …
मुंबई। दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु, विक्की कौशल के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने की प्लानिंग में हैं।
चर्चा है कि सामंथा को फिल्म निर्देशक आदित्य धर ने अपनी अगली फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वथामा’ के लिए अप्रोच किया है। इस फिल्म को आदित्य विक्की कौशल के साथ प्लान कर रहे हैं। आदित्य धर का ये ड्रीम प्रोजेक्ट काफी समय से चल रहा है। निर्देशक फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी भी काम कर रहे हैं।
इससे पहले सामंथा आयुष्मान खुराना और तापसी पन्नू के होम प्रोडक्शन की फिल्म के लिए भी हामी भर चुकी हैं।
पढ़ें-‘शाबाश मिट्ठू’ का गाना ‘हिंदुस्तान मेरी जान’ Out, फिल्म जल्द होगी रिलीज