हल्द्वानी: अमृत विचार के कार्यक्रम में ठहाकों से लोटपोट कर गए ‘भाभीजी घर पर हैं’ वाले टिल्लू भैय्या… देखें VIDEO

हल्द्वानी, अमृत विचार। अमृत विचार हल्द्वानी संस्करण के प्रथम स्थापना दिवस पर एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित ‘आगाज’ समारोह में गीत-संगीत और कॉमेडी का भरपूर तड़का लगा। अभिनेता सलीम जैदी यानि टिल्लू ने अपने चिर परिचित अंदाज में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मंच पर ‘भाभीजी घर पर हैं’ के अहम किरदारों में से एक सोमा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अमृत विचार हल्द्वानी संस्करण के प्रथम स्थापना दिवस पर एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित ‘आगाज’ समारोह में गीत-संगीत और कॉमेडी का भरपूर तड़का लगा। अभिनेता सलीम जैदी यानि टिल्लू ने अपने चिर परिचित अंदाज में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
मंच पर ‘भाभीजी घर पर हैं’ के अहम किरदारों में से एक सोमा राठौर यानि अम्माजी के साथ उन्होंने कॉमेडी से धमाल मचा दिया। जैसे ही टिल्लू ने अपने चर्चित डॉयलाग ‘सेठ जी कसम से कह रिया हूं तनख्वाह दे दो वरना तुम्हारे गुर्दे छीन लूंगा’ बोला तो सभागार तालियों से गूंज उठा।

अमृत विचार से खास बातचीत में सलीम जैदी ने कहा कि आज के डिजिटल दौर में भी अखबार अपनी खास पहचान रखता है। बचपन में घर में जो अखबार आते थे मैंने भी उन्हें पढ़ पढ़कर हिंदी सीखी। अखबार पढ़ने से शब्दकोश तो बढ़ा ही उच्चारण में भी मदद मिली। परिवार की महत्ता के सवाल पर सलीम जैदी ने कहा कि परिवार का साथ हो तो यकीनन बच्चा बहुत आगे जाता है। बचपन में ही मां का साया सिर से उठ गया। तब से वालिद की सरपरस्ती और बड़े भाई और बहनों की परवरिश में जिंदगी जी।
देखें VIDEO: हल्द्वानी में ‘भाभी जी घर पर हैं’ के टिल्लू की कॉमेडी
उन्होंने कहा कि किसी भी बुलंदी पर पहुंचो मगर अपनी जड़ों से जुड़े रहो। हिम्मते मर्दां मदद ए खुदा। सलीम जैदी ने कहा कि आज जिंदगी जिस मुकाम पर लाई है वह उनके मां-बाप की खिदमत और मालिक की इबादत का ही परिणाम है। अपने चाहने वालों से भी यही कहूंगा कि मेहनत के साथ-साथ परिवार और ऊपर वाले पर भरोसा रखिए, हर मुश्किल आसान हो जाएगी।